Twitter Blue Tick : ट्विटर ने Blue Tick हटाना किया शुरू, अब टैग के लिए इतना देना होगा मंथली चार्ज, शाहरुख खान से लेकर योगी, कांग्रेस नेताओं तक, जानिए किसने गंवाया ट्विटर ब्लू टिक

 | 
Twitter Blue Tick
- सलमान खान विराट कोहली भी शामिल

Khari Khari News :

Twitter Blue Tick : अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद अपनी पॉलिसी में बदलाव किया था। इसमें अकाउंट वेरिफिकेशन पॉलिसी भी शामिल थी। ट्विटर ने घोषणा की थी कि अब ब्लू टिक लेने के लिए कंपनी को हर महीने भुगतान करना होगा।  ट्विटर ने रात 12 बजे के बाद सेवेरिफाइड्स अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है। अब किसी भी यूजर को ब्लू टिक हासिल करने के लिए पैसे देने होंगे। कंपनी ने पहले ही कहा था कि जिन लोगों के पास वेरिफाइड अकाउंट्स हैं और उन्होंने इसके लिए भुगतान नहीं किया है तो वे 20 अप्रैल के बाद अपना ब्लू टिक खो देंगे।

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार को सभी खातों से लीगेसी सत्यापित ब्लू टिक हटा दिए। एकमात्र इंडिविजुअल ट्विटर यूजर्स जिनके पास नीले चेकमार्क सत्यापित हैं, वे ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान कर रहे हैं, जिसकी लागत वेब के माध्यम से 8 अमेरिकी डॉलर/माह और आईओएस और एंड्रॉइड पर इन-ऐप भुगतान के माध्यम से 11 अमेरिकी डॉलर/माह है।

ट्विटर को फाइनेंशियली मजबूत करना चाहते मस्क

Twitter Blue Tick

हालिया विकास के कारण, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट सहित कई बी-टाउन हस्तियों और सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे राजनेताओं और क्रिकेटरों विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित अन्य लोगों ने अपने सत्यापित ब्लू टिक खो दिए हैं। इससे पहले यह घोषणा की गई थी कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट खातों की सत्यापित चेक-मार्क स्थिति को हटा देगी। ब्लू टिक फेमस व्यक्तियों को प्रतिरूपण से बचाने और झूठी सूचनाओं से निपटने के तरीके के रूप में कार्य करता था। मस्क 2023 के अंत तक ट्विटर को फाइनेंशियली मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन जैसी कुछ सर्विस को मॉडिफाई भी किया है। भारत में एंड्रॉयड और IOS वाले मोबाइल यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 900 रुपए प्रति महीना चुकाने होंगे।

इससे पहले मार्च में, ट्विटर ने पोस्ट किया था, 1 अप्रैल को, हम अपने विरासत सत्यापित कार्यक्रम को बंद करना शुरू करेंगे और विरासत सत्यापित चेकमार्क को हटा देंगे। ट्विटर पर अपना नीला चेकमार्क रखने के लिए, लोग ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप कर सकते हैं। ट्विटर ने पहली बार 2009 में ब्लू चेक मार्क सिस्टम की शुरुआत की थी ताकि यूज़र्स को यह पहचानने में मदद मिल सके कि मशहूर हस्तियां, राजनेता, कंपनियां और ब्रांड, समाचार संगठन और "सार्वजनिक हित के" अन्य खाते वास्तविक थे और नकली या पैरोडी खाते नहीं थे। कंपनी पहले सत्यापन के लिए शुल्क नहीं लेती थी। मस्क ने पिछले साल कंपनी के अधिग्रहण के दो सप्ताह के भीतर प्रीमियम भत्तों में से एक के रूप में चेक-मार्क बैज के साथ ट्विटर ब्लू लॉन्च किया। 

ये भी पढ़ें : Surya Grahan : खत्म हुआ साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण, दुनिया के इन हिस्सों में देखा गया सूर्य ग्रहण का नजारा

ये भी पढ़ें : World Biggest Rocket : दुनिया के सबसे बड़े रॉकेट स्टारशिप की आज दूसरी लॉन्चिगं पर प्रयास, क्‍या Elon Musk होंगे कामयाब !

ये भी पढ़ें : Ram Mandir में धनुष बाण ले बाल स्वरूप में दिखेंगे भगवान राम, इस जगह से लाए गए श्यामवर्ण पत्थर से बनेगी रामलला की मूर्ति

ये भी पढ़ें : Punjab News : अमृतसर एयरपोर्ट पर पूछताछ के लिए हिरासत में ली गई अमृतपाल सिंह की पत्नी, लंदन भागने की फिराक में थी किरणदीप कौर

ये भी पढ़ें :  Delhi High Court : ऐश्वर्या राय-अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला, YouTubeन फैलाए गलत जानकारी, हर बच्चे को सम्मान पाने का अधिकार

ये भी पढ़ें : Surat Court : राहुल गांधी को मानहानि केस में कोर्ट से बड़ा झटका, सूरत कोर्ट ने सजा पर रोक लगाने की याचिका की खारिज

ये भी पढ़ें : PBKS vs RCB : मोहाली में आज पंजाब-बैंगलोर के बीच खेला जाएगा पहला मैच, मैच के बारे में जान लें सारी डिटेल्स

ये भी पढ़ें : RR vs LSG IPL 2023 : रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को घरेलू मैदान पर 10 रन से हराया

ये भी पढ़ें : Stampede In Yemen : यमन की राजधानी सना में बड़ा हादसा, जकात लेने में मची भगदड़, कम से कम 85 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

Connect with Us on | Facebook

National

Politics