Siliguri Mango Festival : इंडिया के सबसे महंगे आम की कीमत सुनकर फटी रह जाएंगी आपकी आंखें, पश्चिम बंगाल का Miyazaki आम बिकता है लाखों रुपए किलो में

 | 
Siliguri Mango Festival

Khari Khari News :

Siliguri Mango Festival : आम अपने पोषक तत्वों, स्वाद, रंग और शर्करा की मात्रा के लिए लोकप्रिय है। आम के दीवानों के लिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में मैंगो फेस्टिवल चल रहा है। इस फेस्टिवल में आमों की तमाम वैरायटी के बीच दुनिया का सबसे महंगा आम भी पहुंचा है। इस आम को 'मियाज़ाकी आम' के नाम से जाना जाता है। सिलीगुड़ी के तीन दिवसीय मैंगो फेस्टिवल के सातवें वर्जन में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2.75 लाख रुपये प्रति किलो की कीमत वाला दुनिया का सबसे महंगा आम 'मियाज़ाकी' प्रदर्शित किया गया। उत्सव में आम की 262 से अधिक किस्मों को प्रदर्शित किया जाएगा और उत्सव में पश्चिम बंगाल के नौ जिलों के 55 उत्पादकों ने भाग लिया।

जानकारी के अनुसार, प्रदर्शित की जाने वाली कुछ किस्मों में अल्फांसो, लंगड़ा, आम्रपाली, सूर्यपुरी, रानीपसंद, लक्ष्मणभोग, फजली, बीरा, सिंधु, हिमसागर, कोहितूर और अन्य शामिल हैं। मियाज़ाकी आम का उत्पादन कैलिफोर्निया में 1940 के वर्ष में शुरू किया गया था। बाद में इसे जापान के मियाज़ाकी शहर में लाया गया और इस तरह इसका नाम मियाज़ाकी आम पड़ा।

'मियाज़ाकी आम जापानी किस्‍म का है और बहुत गर्म इलाकों में इसकी पैदावार होती है। इस आम को उगने के लिए बहुत तेज धूप की जरूरत होती है। इसलिए इसे एग ऑफ सनशाइन भी कहा जाता है। जापानी नस्‍ल का ये आम आमतौर पर अप्रैल और अगस्त के बीच उगाया जाता है।एक आम का वजन औसतन 350 ग्राम तक का होता है। इस आम का रंग बैंगनी और लाल सा होता है। हाल ही में ज्यादातर बंगाल के भारतीय उत्पादकों ने अपने बगीचों में इस किस्म को उगाना शुरू कर दिया है। इसे 'रेड सन' और बंगाली में 'सूरजा डिम' (लाल अंडा) के नाम से भी जाना जाता है।

ये भी पढ़ें : Tamil Nadu News : तमिलनाडु में आर्मी जवान की पत्नी से छेड़छाड़ पर बवाल अभद्रता करने वाले दो लोग गिरफ्तार, सेना ने कहा परिजनों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली में बाइक टैक्सी पर बैन मामला, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, केंद्र से मांगा था जवाब

ये भी पढ़ें : Maharashtra News : राकांपा प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स पुणे से गिरफ्तार, 14 जून तक हिरासत में भेजा

ये भी पढ़ें : Punjab News : अमृतसर में BSF के जवानों ने टूटी हुई हालत में1 पाकिस्तानी ड्रोन किया बरामद, 12 दिनों में यह चौथा ड्रोन रिकवर

Connect with Us on | Facebook