Punjab News : अमृतसर में BSF के जवानों ने टूटी हुई हालत में1 पाकिस्तानी ड्रोन किया बरामद, 12 दिनों में यह चौथा ड्रोन रिकवर

 | 
Punjab News

Khari Khari News : 

Punjab News : पंजाब के अमृतसर जिले के सैदपुर कलां गांव के बाहरी इलाके में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोमवार को एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया। BSF के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर, अमृतसर में BSF के सतर्क सैनिकों द्वारा टूटी हुई हालत में1 पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर जिले के सैदपुर कलां गांव के बाहरी इलाके में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 12 जून को एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया। BSF ने 12 दिनों में यह चौथा ड्रोन रिकवर किया है। 

जानकारी के अनुसार, दो दिन में BSF को ये दूसरा ड्रोन मिला है। वहीं पंजाब पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर अमृतसर बॉर्डर से फेंसिंग के पार छिपाई गई 14 करोड़ की हेरोइन भी रिकवर की गई है। BSF के अनुसार, एक इनपुट के बाद अमृतसर के सरहदी गांव सैदपुरा कलां में सर्च अभियान को चलाया गया।

ये भी पढ़ें : Odisha Train Accident : बहनगा स्टेशन पर फिलहाल नहीं रुकेगी कोई भी ट्रेन, ओडिशा हादसे की जांच के लिए CBI ने रेलवे स्टेशन को किया सील

ये भी पढ़ें : Columbia Plane Crash : हवाई जहाज के क्रैश होने के 40 दिन बाद, कोलंबिया के जंगल में खोए एक साल के मासूम समेत जिंदा मिले 4 बच्चे

Connect with Us on | Facebook

National

Politics