Sahara Refund Portal : सहारा के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 करोड़ लोगों का फसा पैसा मिलेगा वापस, 'सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च हुआ सहारा, समझें रिफंड पाने का पूरा प्रोसेस
Khari Khari News :
Sahara Refund Portal : सहारा सहकारी समितियों में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक बड़ी ख़ुशखबरी है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को 'सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च किया है। आज 18 जुलाई 2023 का दिन उनके लिए बेहद खास है। निवेश करके फंसे लोगों को उनका पैसा वापस मिलना जल्द ही शुरू हो जाएगा। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह निवेशकों का पैसा लौटाएंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 45 दिनों के अंदर निवेशकों के बैंक खातों में पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
उन्होंने 'सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च किया है। सहारा के निवेशक इस पोर्टल के माध्यम से अपने पैसे का दावा कर सकते हैं। सहारा की 4 सहकारी समितियों के निवेशक पैसा रिफंड पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, करीब 10 करोड़ निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है। इसमें ज्यादातर निवेशक बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से हैं। काफी समय तक पैसा वापस न मिलने पर निवेशकों की ओर से केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की अपील की गई थी। केंद्र सरकार के इस फैसले से करोड़ों निवेशकों को बड़ा फायदा होने वाला है।
इन समाजों के लोगों को पैसा मिलेगा
केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए पोर्टल के जरिए अब सहारा समूह की 4 सहकारी समितियों के निवेशकों को ही उनका पैसा वापस मिलेगा। पोर्टल के जरिए केवल वही निवेशक रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेश किया था।
आवेदन करने से पहले निवेशक को यह जानना होगा कि पैसा सहारा समूह की किस समिति में निवेश किया गया है। साथ ही आवेदक के पास इससे संबंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए। सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में जमाकर्ताओं का पैसा वापस कर दिया जाएगा जो 22 मार्च 2022 से पहले जमा किया गया था। जबकि, स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद के निवेशक पहले आवेदन कर सकते हैं।
सहारा इंडिया में निवेश करने वाले लोगों को सबसे पहले सरकार द्वारा लॉन्च साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जहां से उनके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जाएगा। इसके बाद 30 दिन के अंदर सहारा सोसायटी द्वारा उनके दावे का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 15 दिनों के भीतर सरकारी अधिकारियों द्वारा इस पर कार्रवाई की जायेगी। निवेशक का दावा स्वीकृत होने के बाद रकम सीधे आधार नंबर से जुड़े खाते में भेज दी जाएगी।
रिफंड की पूरी प्रक्रिया
- निवेशक रिफंड के लिए आवेदन करने से पहले अपने सभी दस्तावेज एकत्र कर लें।
- अब पोर्टल पर जाएं।
- मांगी गई जानकारी देकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- अपना आधार नंबर और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर डालें।
- नीचे दिए गए सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
- मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर दोबारा इन्वेस्टर लॉगइन पर जाएं।
- फिर से मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।
- मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
- मैं सहमत हूं पर क्लिक करें।
- आपसे और सोसायटी का सदस्य होने से संबंधित मांगी गई पूरी जानकारी दें।
- क्लेम राशि 50 हजार से अधिक है तो पैन नंबर भी दर्ज करें।
- एप्लिकेशन डाउनलोड करें और इसे सुरक्षित रखें।
ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा में बाढ़ पीड़ितों को के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा, मकान और फसलों का इतना मिलेगा मुआवजा
ये भी पढ़ें : PM Modi : देश की सेवा में एक और हवाई अड्डे की सौगात, पीएम मोदी आज वीर सावरकर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का किया उद्घाटन
ये भी पढ़ें : Oommen Chandy Passed Away : केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी का निधन, बेंगलुरु में 79 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
ये भी पढ़ें : Seema-Sachin Love Story : सीमा हैदर प्रेम दीवानी..या जासूसी की है कहानी ! इस एंगल से जांच में जुटी ATS , सीमा हैदर और सचिन से की 8 घंटे पूछताछ
Connect with Us on | Facebook