Haryana News : सिरसा में दर्दनाक हादसा, वाटर टैंक में डूबने से दो मासूम सगे भाइयों की मौत, जाने कैसे हुआ हादसा
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा के सिरसा जिले से एक दर्दनाक घटना की ख़बर सामने आई हैं, जहां चत्तरगढ़ पट्टी में घर में ही खेल रहे दो भाई वाटर टैंक में डूब गए हैं। जिस के बाद घर में मातम पसर गया है। घटना के बारे में मृतकों की दादी ने बताया कि दोनों बच्चे घर पर थे। जिसमें से बड़ा लड़का मनीष 10 बजे के करीब एग्जाम देकर घर वापस लौटा था। वही छोटा पोता विनाशु घर पर ही था। मनीष ने घर खाना खाया और उसके बाद ढोलक बजाना शुरू कर दिया। दोनों भाई बैठकर ढोल बजा रहे थे।
इसी बीच मनीष व विनाशु दोनों ही साथ लगते वाटर टैंक पर चले गए। कुछ समय के बाद उसे पता चला कि 2 बच्चे टैंक में डूब गए हैं। इस पर वह जैसे ही दौड़कर वहां गई तो उसे पता चला कि उसके ही दोनों पोते टैंक में गिर गए। जिस के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचरियों को सूचित किया गया, जिस के बाद वह मोके पर पहुंचे और दोनों भाइयों को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वही उनकी मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि वाटर टैंक पर दीवार व अन्य किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है।
ये भी पढ़ें : Wimbledon Winner 2023 : कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को हराकर खिताब जीता
Connect with Us on | Facebook