PM Modi : देश की सेवा में एक और हवाई अड्डे की सौगात, पीएम मोदी आज वीर सावरकर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का किया उद्घाटन

 | 
PM Modi
- 710 करोड़ रुपये की लागत से हुआ तैयार 

Khari Khari News :

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज अंडमान और निकोबार में पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए। जानकारी के अनुसार, लगभग 710 करोड़ रुपये की लागत से बनी नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन से द्वीप की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। लगभग 40,800 वर्ग मीटर के कुल निर्मित क्षेत्र के साथ, नया टर्मिनल भवन सालाना लगभग 50 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।

जानकारी के मुताबिक, पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर 80 करोड़ रुपये की लागत से दो बोइंग-767-400 और दो एयरबस-321 प्रकार के विमानों के लिए उपयुक्त एक एप्रन का भी निर्माण किया गया है, जिससे हवाई अड्डा अब एक समय में दस विमानों की पार्किंग के लिए उपयुक्त हो गया है। इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पोर्ट ब्लेयर में विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद और विशाखापत्तनम से कनेक्टिविटी है और इसे और विस्तारित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Oommen Chandy Passed Away : केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी का निधन, बेंगलुरु में 79 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Encounter : जम्मू-कश्मीर में सेना के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया

ये भी पढ़ें : Seema-Sachin Love Story : सीमा हैदर प्रेम दीवानी..या जासूसी की है कहानी ! इस एंगल से जांच में जुटी ATS , सीमा हैदर और सचिन से की 8 घंटे पूछताछ

Connect with Us on | Facebook

National

Politics