Seema-Sachin Love Story : सीमा हैदर प्रेम दीवानी..या जासूसी की है कहानी ! इस एंगल से जांच में जुटी ATS , सीमा हैदर और सचिन से की 8 घंटे पूछताछ

 | 
Seema-Sachin Love Story

Khari Khari News :

Seema-Sachin Love Story : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी की चर्चा पूरे देश में हो रही है। सीमा और सचिन के रिश्ते को परिवार ने भी एक्सेप्ट कर लिया है। फिर भी ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या सीमा वाकई सचिन के प्यार में अपना देश छोड़कर आई है या फिर कोई और कारण है। अब इस प्रेम कहानी में जासूसी का एंगल आ गया है। सीमा को ATS ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया है। ATS सीमा के साथ-साथ उसके चार बच्चों और सचिन को भी अपने साथ ले गई। जानकारी के अनुसार, ATS ने नोएडा के सेक्टर-94 स्थित कमांड कंट्रोल रूम में सीमा से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की।

ATS ने सीमा से कई सवाल पूछे कि वह सचिन के लिए ही आई है या कोई और कारण है। क्या उसका भाई वाकई पाकिस्तानी आर्मी में है। सीमा ने पाकिस्तान आकर सिमकार्ड क्यों तोड़ा, उसके पास 6 पासपोर्ट क्यों और कैसे भारत पहुंची। सीमा की सचिन से कब मुलाकात हुई। सीमा और सचिन से अलग-अलग पूछताछ कर दोनों के जवाब मिलाए। सीमा हैदर नेपाल से होकर अवैध तरीके से भारत आई थी। उसे पुलिस ने 4 जुलाई को गिरफ्तार किया था। सीमा हैदर को पेशी के बाद कोर्ट ने शर्त के साथ जमानत दी है।

सूत्रों के मुताबिक, इनपुट मिला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार हैं। उनके भाई भी पाकिस्तानी सेना में हैं। वहीं इससे पहले सीमा ने अपने भाई के बारे में कहा था कि वह सेना में नहीं है, लेकिन सेना में शामिल होने की तैयारी कर रहा है। ATS इस इनपुट की जांच कर रही है कि यह कितना सच है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो से इनपुट मिलने के बाद ATS हरकत में आई। सीमा हैदर का पासपोर्ट भी जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही उसके मोबाइल डिटेल की भी दोबारा जांच की जा रही है। नोएडा पुलिस ने सीमा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। सचिन के परिवार को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। सचिन के परिवार वालों ने दरवाजे बंद कर लिए हैं। 

जब सीमा हैदर का मामला सामने आया तो उनके पाकिस्तानी एजेंसी ISI से कनेक्शन की चर्चा हुई। हालांकि, बाद में जांच एजेंसियों को इससे जुड़ा कोई ठोस सबूत नहीं मिल सका। इसलिए मामला लव एंगल की ओर मुड़ गया था। लेकिन अब इनपुट के बाद एजेंसियां फिर से जासूसी एंगल की जांच में जुट गई हैं। 

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के रबूपुरा गांव स्थित सीमा हैदर के घर पर एक इंस्पेक्टर, 2 महिला और एक पुरुष कांस्टेबल तैनात हैं। यहां दो शिफ्टों में रहकर पुलिसकर्मी उनके परिवार के सदस्यों की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। किसी भी बाहरी व्यक्ति को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। 

पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पबजी खेलने के दौरान रबूपुरा के रहने वाले सचिन के संपर्क में आ गई थी और दोनों में प्यार हो गया था। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई और 13 मई को रबूपुरा आकर रहने लगी।  

ये भी पढ़ें : Haryana News : सिरसा में दर्दनाक हादसा, वाटर टैंक में डूबने से दो मासूम सगे भाइयों की मौत, जाने कैसे हुआ हादसा

Connect with Us on | Facebook

National

Politics