RBI ने लगातार 6वीं बार की ब्याज दरों में बढ़ोतरी
Khari Khari, News Desk: RBI Repo Rate Hike : मंत्री निर्मला सीतारमण के 1 फरवरी को बजट पेश करने के बाद मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की ये पहली बैठक है। ब्याज दरों पर फैसले के लिए 6 फरवरी से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग चल रही थी। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्याज दरों से जुड़ी अनाउंसमेंट की। दिसंबर में हुई मीटिंग में ब्याज दरों को 5.90% से बढ़कर 6.25% किया गया था।
6 बार में 2.50% का इफाजा
हर दो महीने बाद मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग होती है। इस वित्त वर्ष की पहली मीटिंग अप्रैल में हुई थी। तब RBI का रेपो रेट 4% पर स्थिर था लेकिन RBI ने 2 और 3 मई को इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर रेपो रेट को 0.40% बढ़ाकर 4.40% कर दिया।
होम लोन से लेकर सभी लोन हुए महंगे
RBI ने आज रेपो रेट में 0.25% का इजाफा किया है। रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गया है। होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा EMI चुकानी पड़ेगी। अब FD पर ज्यादा ब्याज दरें मिलेंगी।
अब ब्याज दरें 6.50% पर पहुंची
22 मई 2020 के बाद रेपो रेट में ये बदलाव हुआ था। 6 से 8 जून को हुई मीटिंग में रेपो रेट में 0.50% इजाफा किया। रेपो रेट 4.40% इससे बढ़कर 4.90% हो गई।अगस्त में इसे 0.50% बढ़ाया गया जिससे ये 5.40% पर पहुंच गई। सितंबर में ब्याज दरें 5.90% हो गई। दिसंबर में ब्याज दरें 6.25% तक पहुंच गई। अब ब्याज दरें 6.50% पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें : Kiara Sidharth: कड़ी सुरक्षा के बावजूद लीक हुआ प्री-वेडिंग फोटोशूट
ये भी पढ़ें : Turkey Syria Earthquake : तुर्की-सीरिया में मरने वालों की संख्या 8 हजार के पार
ये भी पढ़ें : Google की ChatGPT को जबरदस्त टक्कर
ये भी पढ़ें : Border Gavaskar Trophy : खिलाड़ी के संन्यास से ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका
ये भी पढ़ें : Road Accident: आंध्र प्रदेश में भयानक सड़क हादसा
ये भी पढ़ें : Sex-CD Scandal: BJP नेता का यूटर्न.........हाईकमान के नाम पर चुप्पी
ये भी पढ़ें : What's App Latest Feature : व्हाट्सअप में बदलाव........आया नया धांसू फीचर
ये भी पढ़ें : Pervez Musharraf Died: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति का निधन
Connect with Us on | Facebook