Rajasthan News : कांग्रेस की 3 सर्वे रिपोर्ट ने उड़ाई दिग्गजों की नींद, 120 सीटों को बदलने की जरुरत, 5 मंत्री और 45 विधायकों का पत्ता साफ ! जानें वजह

 | 
Rajasthan News

Khari Khari News :

Rajasthan News : राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस साल के अंत में राजस्थान में होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के तीन सर्वे बड़े बदलाव के संकेत दे रहे हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी की ओर से तीन सर्वे करवाए गए। इसके बाद जो खुलासे हुए वह चौंकाने वाले हैं। इन सर्वे ने कांग्रेस के कई नेताओं की पोल खोल दी है। तीनों सर्वे की रिपोर्ट कांग्रेस में बड़े बदलाव करने की जरुरत बता रही है। तीनों सर्वे के नतीजे बताते हैं कि 200 सीटों में से 120 पर प्रत्याशी बदलने की जरूरत है।

इनमें 45 तो विधायक और 75 हारे हुए प्रत्याशी हैं। सर्वे ने जिन विधायकों के टिकट बदलने की बात कही गई है, उनमें 5 मंत्री और 10 से अधिक दिग्गज नेता भी शामिल हैं।इनमें दो मंत्रियों की स्थिति दो सर्वे में खराब, लेकिन तीसरे सर्वे में ठीक बताई गई है। ऐसे में उन्हें पार्टी ने मार्जिनल सीट कहा गया है। प्रदेश में ऐसी मार्जिनल सीटों की संख्या 22 से 25 है। कुछ सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों को ही मजबूत बताया गया है। कुछ प्रत्याशी शुरू के दो सर्वे में कमजोर और तीसरे सर्वे में मजबूत बताए गए।

तीनों सर्वे अलग तरह से किए गए

AICC की ओर से सवा लाख लोगों के बीच सर्वे कराया गया था। यह अप्रैल से जून तक चला था।
प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जुलाई में 200 विधानसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षक भेज कार्यकर्ताओं-नेताओं के बीच सर्वे कराया।
तीसरा सर्वे सीएम की ओर से अपने स्तर पर कराया गया है। यह करीब तीन माह पहले कराया गया।

इनमें गहलोत सरकार के पांच मंत्री और एक दर्जन से अधिक दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से करवाए गए तीन बड़े सर्वे में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं। इसमें कांग्रेस पार्टी को अगले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बदलाव करने की जरुरत बताई। 

सर्वे रिपोर्ट के आधार पर पार्टी ने जिन्हें फील्ड में चुनाव की तैयारी के संकेत दिए गए हैं, उनमें ममता भूपेश, प्रताप सिंह, खिलाड़ीलाल बैरवा, विश्वेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, टीकाराम जूली, डॉ. सीपी जोशी, रामलाल जाट जैसे मंत्री हैं तो विधायक रफीक खान, दानिश अबरार, हाकम अली, सुरेश मोदी, अशोक बैरवा और हारे प्रत्याशी रामेश्वर डूडी, रतन देवासी, डॉ. अर्चना शर्मा, धीरज गुर्जर जैसे नेता शामिल हैं।

जानें ये सीटें कमज़ोर

भीनमाल, मेड़ता, पाली, बाली, सुमेरपुर, फलौदी, झुंझुनूं, चाकसू, बगरू, धोद, झोटवाड़ा, आमेर, किशनपोल, झाडोल, डूंगरपुर, गढ़ी, कपासन, आहोर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, आसपुर, बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ, डूंगरगढ़, घाटोल, जैतारण, कुंभलगढ़, लाडपुरा, लूणकरणसर, मनोहरथाना, मावली, उदयपुर शहर, रतनगढ़, सागवाड़ा, संगरिया, तिजारा, बहरोड़, थानागाजी, बस्सी, दूदू, शाहपुरा, खंडेला, सिरोही, गंगापुरसिटी।

ये भी पढ़ें : Indian Railway Recruitment 2023 : भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती, 28 अगस्त से पहले करें अप्लाई, इतनी होगी सैलरी, जानें पूरा प्रोसेस

ये भी पढ़ें : Supreme Court : सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट करने पर अब भुगतना होगा नतीजा, माफी मांग लेने से काम नहीं चलेगा : सुप्रीम कोर्ट

ये भी पढ़ें :  Haryana News : हरियाणा CMO में हुई एक और नई नियुक्ति, OSD बनी अनीता कुंडू, CM मनोहर लाल ने अनीता कुंडू को सौंपी यह जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें : Gadar 2 Box Office Collection Day 8 : बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही सनी देओल की Gadar 2, फिल्म ने 8 देने में कमा डाले 300 करोड़ रुपये, जानें OMG 2 का कलेक्शन

ये भी पढ़ें : Haryana News : पानीपत में हरियाली तीज महोत्सव आज, हरियाणवी वेशभूषा में नजर आएंगी महिलाएं, पारंपरिक कार्यक्रम में पहुंचेंगे सीएम मनोहर लाल

ये भी पढ़े : Moosewala Case Update : सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में बड़ा खुलासा, अयोध्या में हुई थी मर्डर की प्रैक्टिस, एक फार्म हाउस में रुके थे लॉरेंस गैंग के शूटर्स

Connect with Us on | Facebook


 

National

Politics