Moosewala Case Update : सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में बड़ा खुलासा, अयोध्या में हुई थी मर्डर की प्रैक्टिस, एक फार्म हाउस में रुके थे लॉरेंस गैंग के शूटर्स
Khari Khari News :
Moosewala Case Update : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या से पहले सभी आरोपी अयोध्या में जुटे थे। इसकी कुछ तस्वीरें पंजाब पुलिस के हाथ लगी हैं, जो अयोध्या की बताई जा रही हैं। ये आरोपी एक नेता के घर में छिपे हुए थे, जिसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, अयोध्या में ये लोग एक नेता के फार्म हाउस में रहे और वहीं पर हथियार चलाने की प्रैक्टिस की। गैंग ने मूसेवाला के मर्डर की पूरी प्लानिंग यूपी के अयोध्या में ही की।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों को सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने से पहले उत्तर प्रदेश में एक नेता की हत्या करने की टिप दी गई थी, लेकिन किसी कारणवश वे ऐसा नहीं कर पाए। जिसके बाद ये पूरा गैंग पंजाब चला गया और सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया। सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों की नई तस्वीर सामने आई है, जिनमें वे उत्तरप्रदेश के कई शहरों में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस का भतीजा, शूटर सचिन थापन, भिवानी और कपिल पंडित भी नजर आ रहे हैं।
इन आरोपियों ने नेता के कमरे में हथियार चलाने की प्रैक्टिस भी की थी। जानकारी के मुताबिक हथियारों की यह खेप पाकिस्तान से यहां लाई गई थी। ऐसे कई हथियार हैं जो सीमा पार से भारत में तस्करी कर लाए गए थे। तस्वीरों में आरोपी उन हथियारों के साथ भी नजर आ रहे हैं, जिनसे सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाई गईं। इन शूटर्स ने अयोध्या के एक स्थानीय नेता के फार्म हाउस पर कई दिनों तक फायरिंग की प्रैक्टिस की थी। तस्वीरों में दिखाई दे रहे इन्हीं हथियारों से मूसेवाला पर ताबड़तोड़ 100 से ज्यादा गोलियां बरसाई गई थीं।
पंजाब के मानसा जिले में 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब सरकार के मुताबिक, इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, दो आरोपी मुठभेड़ में मारे गए और 5 को भारत के बाहर से लाया जाना बाकी हैं। लॉरेंस गैंग का गोल्डी बरार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।
ये भी पढ़े : Haryana News : अन्नदाताओं को खून के आंसू रुला रही है गठबंधन सरकार : कुमारी सैलजा
Connect with Us on | Facebook