Haryana News : हरियाणा CMO में हुई एक और नई नियुक्ति, OSD बनी अनीता कुंडू, CM मनोहर लाल ने अनीता कुंडू को सौंपी यह जिम्मेदारी

 | 
Haryana News

Khari Khari News :

Haryana News : हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) के रूप में एक और नई नियुक्ति की गई है। सीएम मनोहर लाल ने विश्व विख्यात पर्वतारोही एवं फरीदपुर की बेटी अनीता कुंडू को यह जिम्मेदारी सौंपी है। अब अनीता कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी में नशे के खिलाफ अभियान चलाकर जागरूक करेगी। उनकी यह नियुक्ति CM टू ओएसडी (मोटिवेशन) के रूप में की गई है। उनको विशेष रूप से हरियाणा के युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूक करना है। वह सूबे के विश्विवद्यालय, कॉलेजों में जाकर युवाओं को जागरूक करने का काम करेंगी। 

कुंडू ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ पहले से ही युवाओं को नशे से बचाने के लिए काम कर रही हैं। अनीता कुंडू ने इस जिम्मेदारी मिलने के बाद ट्वीट कर सीएम मनोहर लाल का आभार प्रकट किया है। उन्होंने लिखा है कि मुझे OSD (मोटिवेशन) के पद पर नियुक्त करने के लिए मैं मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार का आभार प्रकट करती हूं। वादा करती हूं कि जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उसे बखूबी निभाने का प्रयास करूंगी।

ये भी पढ़ें : Gadar 2 Box Office Collection Day 8 : बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही सनी देओल की Gadar 2, फिल्म ने 8 देने में कमा डाले 300 करोड़ रुपये, जानें OMG 2 का कलेक्शन

ये भी पढ़ें : Haryana News : पानीपत में हरियाली तीज महोत्सव आज, हरियाणवी वेशभूषा में नजर आएंगी महिलाएं, पारंपरिक कार्यक्रम में पहुंचेंगे सीएम मनोहर लाल

ये भी पढ़े : Moosewala Case Update : सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में बड़ा खुलासा, अयोध्या में हुई थी मर्डर की प्रैक्टिस, एक फार्म हाउस में रुके थे लॉरेंस गैंग के शूटर्स

Connect with Us on | Facebook

National

Politics