Punjab News : अमृतपाल पर कार्रवाई के विरोध में चल रहा था धरना, पुलिस ने एयरपोर्ट रोड कराया खाली, प्रदर्शनकारियों टेंट को उखाड़
Khari Khari News :
Punjab News : खालिस्तान समर्थक और कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों पर शिकंजा कसे जाने के बाद से मोहाली में हलचल काफी बढ़ गई है। 18 मार्च दोपहर करीब ढाई बजे से गुरुद्वारा श्री सिंह शहीदां के पास धरने पर समर्थकों बैठे था। 90 घंटे से मोहाली की एयरपोर्ट रोड जाम करके बैठे प्रदर्शनकारियों पर पंजाब पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। जिस के कारण एयरपोर्ट रोड बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अमृतपाल सिंह के समर्थको ने बारिश से बचने के लिए बीच सड़क पर टेंट लगा रहा था। जिससे एयरपोर्ट रोड पर तीसरे दिन भी यातायात बाधित रहा। लेकिन मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी और प्रदर्शनकारियों के बीच गुरुद्वारे का रास्ता खाली करने को लेकर बहस हो गई।
इस दौरान निहंगों के एक समूह ने वहां लगाए गए टेंट को उखाड़ दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धरने पर बैठे लोगों और उपद्रव मचाने वालों को पकड़ लिया। इसके बाद एयरपोर्ट रोड को लोगों के लिए खोल दिया गया। अभी भी मौके पर पुलिस के जवान और उच्च अधिकारी मौजूद हैं। मोहाली जिले में एयरपोर्ट रोड को प्रदर्शनकारियों ने शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे से जाम कर रखा था।
ये भी पढ़ें : Mehul Choksi : PNB घोटाले के आरोपी चोकसी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस किया रद्द, भगोड़ा मेहुल घूमेगा आजाद
ये भी पढ़ें : Salman Khan : एक्टर के घर के बाहर फैंस का इकट्ठा होना बैन, सलमान खान की सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस अलर्ट
Connect with Us on | Facebook