Punjab News : अमृतपाल सिंह और पुलिस में डेढ घंटे चला चूहे-बिल्ली का खेल, अमृतपाल सिंह पर सरकार ने कसा शिकंजा, छह साथियों सहित किया गिरफ्तार

 | 
Punjab News

Khari Khari News :

Punjab News : पंजाब पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह के छह साथियों को हिरासत में लिया। पंजाब पुलिस ने जालंधर के मैहतपुर इलाके में अमृतपाल और उसके 6 साथियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने वारिस पंजाब डे नेता के समर्थकों का मोगा जिले में उनके काफिले का पीछा करते हुए पुलिस के असत्यापित वीडियो साझा किए, जिसमें वाहन जालंधर के पास शाहकोट की ओर बढ़ रहा था।  पुलिस के घेरा डालते ही अमृतपाल खुद गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से होते हुए भाग गया। पुलिस की करीब 100 गाड़ियां उसके पीछे लग गईं। 

पंजाब के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद 

जानकारी के मुताबिक, बठिंडा के रास्ते में, पुलिस ने जालंधर के मेहताबपुर गांव के पास, खालिस्तान के हमदर्द माने जाने वाले सिंह को रोकने का प्रयास किया। उनके छह समर्थकों को मेहताबपुर में हिरासत में लिया गया और अन्य समर्थकों के घरों की तलाशी ली गई। सिंह के करीबी सहयोगियों के फोन बंद कर दिए गए थे। अमृतपाल को जालंधर के नकोदर एरिया से गिरफ्तार करने की सूचना है। जबकि उसके साथियों को पकड़ लिया गया।जानकारी के अनुसार, अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के मद्देनजर पंजाब के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें : Brezza S CNG Lauch : इंडिया में मारुति ब्रैजा का CNG सब-कॉम्पैक्ट SUV वर्जन लॉन्च, एक किलो सीएनजी में 25.51 किमी चलेगी, जाने कितनी कम होगी कीमत

ये भी पढ़ें : RBI Governor : आरबीआई गवर्नर ने भारतीय बैंकों को दी वार्निंग, अमेरिकी बैंकों के अंजाम से सबक लेने की नसीहत दी

ये भी पढ़ें : Donald Trump : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की फेसबुक पर वापसी, 2 साल के बाद पहली बार फेसबुक पर पोस्ट किया कहा- 'आई एम बैक'

ये भी पढ़ें : UP Politics News : बीजेपी -कांग्रेस के खिलाफ ममता और अखिलेश ने बनाया नया मोर्चा, कांग्रेस के लिए नो एंट्री का बोर्ड

ये भी पढ़ें : नित्यानंद धोखाधड़ी में भी बन गया सरताज, अमेरिका के 30 शहरों से फर्जीवाड़ा करके किया एग्रीमेंट

ये भी पढ़ें : H3N2 वायरस के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, DDMA की बैठक आज, दिल्ली सीएम हेंगे मौजूद

ये भी पढ़ें : PM Modi : भारत में होगा ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

Connect with Us on | Facebook


 

National

Politics