Nagpur Pune Highway Accident : नागपुर-पुणे हाइवे पर भीषण हादसा : 7 लोगों की मौत, 13 लोग गंभीर रूप से घायल, जानिए कैसे हुआ एक्सीडेंट

 | 
Nagpur Pune Highway Accident

Khari Khari News :

Nagpur Pune Highway Accident : नागपुर-पुणे हाइवे पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है, जिस में हाइवे पर ट्रक और बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसा महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में सुबह करीब 7 बजे हुआ। बस पुणे से बुलढाणा में महेकर के रास्ते में थी, तब विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों को तुरंत डॉक्टर्स सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Nagpur Pune Highway Accident

हादसा इतना भीषण था कि बस अपनी लंबाई में बीच से कट गई। बस का सामने वाला शीशा पूरी तरह टूट गया और एक तरफ की सारी सीटें उखड़ गईं। वहीं ट्रक भी सामने से पूरा टूट गया। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया और दूसरे वाहनों से लोग नीचे उतर आए। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को हटाकर रास्ते को चालू करवा दिया गया है। पुलिस ने हादसे की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें  : RBI : आज से बदले जाएंगे 2000 के नोट, RBI ने कहा- न तो घबराएं, न जल्दबाजी करें

ये भी पढ़ें  : Rahul Gandhi : ट्रक के सफर पर निकले राहुल गांधी, अंबाला से पहुंचे चंडीगढ़, अलग ही अंदाज में सुनी ट्रक ड्राइवर्स की समस्याएं

ये भी पढ़ें : G 20 Meeting Day 2 : कश्मीर में G-20 मीटिंग के दूसरे दिन क्या रहेगा खास ! जानिए बैठक के बाद श्रीनगर की प्रसिद्ध जगहों पर घूमने जाएंगे प्रतिनिधि

ये भी पढ़ें :  The Kerala Story Box Office Day 18 : द केरला स्टोरी ने पार किया 200 करोड़ का माइलस्टोन, लगातार तीसरे सप्ताह हुई बंपर कमाई

Connect with Us on | Facebook

National

Politics