RBI : आज से बदले जाएंगे 2000 के नोट, RBI ने कहा- न तो घबराएं, न जल्दबाजी करें

 | 
RBI

Khari Khari News :

RBI : देश के सभी बैंकों और भारतीय रिजर्व बैंक की 19 क्षेत्रीय शाखाओं में आज यानी मंगलवार से दो हजार रुपये के नोट बदले जाएंगे। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, लोगों के पास चार महीने का वक्त है। आराम से बैंक जाएं और नोट बदलें। घबराने की जरूरत नहीं है। बैंकों के पास पर्याप्त पैसा है। दास ने कहा, बैंकों की शाखाओं में भीड़ लगने की आशंका नहीं है। नोट बदलवाने के लिए जल्दबाजी की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि भीड़ न लगाएं। 

दास ने स्पष्ट किया, कारोबारी समेत कोई भी संस्थान दो हजार का नोट लेने से इन्कार नहीं कर सकता। 2000 के नोट को चलन से बाहर करने के फैसले के बाद आरबीआई गवर्नर दास ने पहली बार कहा, जिन लोगों के पास बैंक खाता नहीं है, पर 2000 का नोट है, उनके लिए भी सबकी तरह नोट बदलने की प्रक्रिया लागू होगी। दास ने कहा, लोग आश्वस्त रहें, पर्याप्त संख्या में मुद्रित नोट उपलब्ध हैं। आरबीआई और बैंकों के करेंसी चेस्ट में पर्याप्त पैसा है। प्रभावित नहीं होंगी आर्थिक गतिविधियां लेन-देन में 2000 का नोट शायद ही इस्तेमाल हो रहा है। यह नोट प्रचलन में कुल मुद्रा का केवल 10.8% हैं। 

इसलिए, इसे वापस लेने से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित नहीं होंगी। -शक्तिकांत दास, गवर्नर, रिजर्व बैंक आगे क्या होगा...30 सितंबर को ही करेंगे फैसला आरबीआई गवर्नर दास ने कहा, नोट बदलने की समय सीमा 30 सितंबर इसलिए तय की है, ताकि इसे गंभीरता से लिया जा सके। वरना जमा करने या बदलने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती। दास ने कहा, 30 सितंबर के बाद क्या होगा, इस पर अभी कोई जवाब नहीं दे सकता। इस दौरान अधिकांश नोट वापस आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें  : Rahul Gandhi : ट्रक के सफर पर निकले राहुल गांधी, अंबाला से पहुंचे चंडीगढ़, अलग ही अंदाज में सुनी ट्रक ड्राइवर्स की समस्याएं

ये भी पढ़ें : G 20 Meeting Day 2 : कश्मीर में G-20 मीटिंग के दूसरे दिन क्या रहेगा खास ! जानिए बैठक के बाद श्रीनगर की प्रसिद्ध जगहों पर घूमने जाएंगे प्रतिनिधि

ये भी पढ़ें :  The Kerala Story Box Office Day 18 : द केरला स्टोरी ने पार किया 200 करोड़ का माइलस्टोन, लगातार तीसरे सप्ताह हुई बंपर कमाई

Connect with Us on | Facebook

National

Politics