Haryana News : सिरसा में भावदीन टोल नाके पर किसानों ने किया नेशनल हाईवे जाम, वाहनों की आवाजाही बंद, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा में बीमा क्लेम की मांग को लेकर किसान लगातार धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले 110 दिनों से धरना जारी है। वहीं, आज सिरसा जिले में किसानों ने बीमा क्लेम को लेकर हाईवे जाम कर दिया। किसान भावदीन टोल पर पहुंचे और जाम लगा दिया। सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को नेशनल हाईवे पर खड़ा कर दिया और वाहनों की आवाजाही बाधित कर दी। किसानों के जाम को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
किसानों के जाम लगाने के बाद पुलिस ने नेशनल हाइवे नंबर 9 पर भावदीन- वाया डिंग मंडी से ट्रेफिक डायवर्ट किया है। सिरसा के चोपटा एरिया के नारायणखेड़ा गांव में किसान 100 दिनों से ज्यादा समय से धरने पर बैठे हैं, क्योंकि जिले के 1.32 लाख किसानों की 641 करोड़ की मुआवजा राशि अटकी हुई है। जानकारी के अनुसार, धरने के दौरान कंपनी ने 4011 किसानों को 18 करोड़ 29 लाख 37,554 रुपए जारी कर दिए हैं, लेकिन इस बीमा क्लेम पर कंपनी ने ऑब्जेक्शन लगाया था। यह मामला भारत सरकार की टेक्निकल कमेटी में जाकर अटक गया। खरीफ 2022 में फसल खराबे के बीमा क्लेम की राशि के भुगतान का इंतजार है।
सिरसा के नारायणखेड़ा की 110 फीट ऊंची टंकी पर किसान चढ़े हुए हैं। वे प्रशासन के कई प्रयासों के बाद भी नीचे नहीं उतरे, जबकि नीचे धरने पर 13 किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इन किसानों की हालत बिगड़ने पर उन्हें प्रशासन ने इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाया, लेकिन किसानों ने अपना धरना खत्म नहीं किया।
जानकारी के अनुसार, किसानों का कहना है कि सरकार व बीमा कंपनियां एक कंप्यूटर पर क्लिक से बीमा प्रीमियम की राशि तो काट लेती है लेकिन जब फसलें खराब होती हैं तो क्लेम लेने के लिए किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ता है। दो-दो तीन-तीन साल तक बीमा क्लेम नहीं मिलता। अब लगातार धरने प्रदर्शन के बाद कुछ गांवों के किसानों को बीमा क्लेम मिलना शुरू हुआ है। यह नाकाफी है। जिले के जितने गांवों में प्राकृतिक आपदा से फैसले ख़राब हुई हैं, उन सभी गांव के किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए। नहीं तो धरने-प्रदर्शन यूं ही जारी रहेंगे।
ये भी पढ़ें : Jaipur News : बेटे की इस आदत से खुश नहीं था पिता तो डंडे और लात-घूंसों से मारा, मरने पर कचरे में डाल आया शव..!!
ये भी पढ़ें : Haryana New DGP : हरियाणा के नए DGP बने 1990 बैच के IPS शत्रुजीत कपूर, लेंगे पीके अग्रवाल की जगह
Connect with Us on | Facebook