Rajasthan News : जोधपुर में चौकाने वाली घटना, टोका-टाकी करने पर 110 की स्पीड में ASI को रौंद डाला
Khari Khari News :
Rajasthan News : राजस्थान के जोधपुर से एक चौकाने वाली घटना सामने आई हैं, जहां कार ड्राइवर ने टक्कर मारकर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर(ASI) की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, घटना जोधपुर के करवड़ थाना क्षेत्र के टूट की बाड़ी स्थित जोधपुर-नागौर हाईवे पर शाम 6 बजे की है। शराब के नशे में गलत दिशा में कार चलाकर आ रहे व्यक्ति को इंटरसेप्टर पर तैनात ASI ने रोका और ट्रैफिक रूल फॉलो करने को कहा, तो गुसे में कार चालक ने जानबूझकर इंटरसेप्टर में टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में टक्कर मारने वाले कार ड्राइवर की भी मौत हो गई। वहीं, एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया। तीसरा पुलिसवाला कुछ दुरी पर खड़ा होने के कारन बाल-बाल बच गया।
जानकारी के मुताबिक, ASI भंवरलाल, अशोक और ट्रैफिक कॉन्स्टेबल मनीष इंटरसेप्टर पर थे। इसी दौरान नागौर निवासी रॉन्ग साइड से कार चलाते समय फोन पर किसी महिला से बात कर रहा था। इस पर ASI भंवरलाल ने हरिशंकर को रोका था, लेकिन हरिशंकर अपनी गलती मानने की बजाय ASI से उलझने लगा। ASI ने जब चालान काटने को कहा तो व्यक्ति वहां से कार लेकर फरार हो गया।
इंटरसेप्टर के पीछे खड़े होकर कंट्रोल रूम को सूचना दे ही रहे थे कि व्यक्ति ने आगे जाकर गाड़ी घुमा यू टार्न लिए और 110 की स्पीड से इंटरसेप्टर को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ASI की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खुद हरिशंकर भी गंभीर घायल हो गया। उसे दूसरी गाड़ी से मथुरादास अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। इस हादसे में गाड़ी में बैठे कॉन्स्टेबल अशोक गंभीर घायल हो गए। उन्हें मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
Connect with Us on | Facebook