Jaipur News : बेटे की इस आदत से खुश नहीं था पिता तो डंडे और लात-घूंसों से मारा, मरने पर कचरे में डाल आया शव..!!
Khari Khari News :
Jaipur News : सांगानेर थाना इलाके के सेक्टर 5 में द्रव्यवती नदी के किनारे कचरे के ढेर में एक 15 वर्षीय किशोर की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस व FSL टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवाया। ACP सांगानेर विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान 15 वर्षीय चांद के रूप में हुई है।
FSL टीम द्वारा मौके से जो साक्ष्य जुटाए गए हैं। उसके आधार पर मारपीट करने के चलते मौत होने की बात सामने आई है। वहीं इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने मृतक के पिता जमीर अली को हिरासत में लिया है। मृतक के परिवार के सदस्यों द्वारा हत्या की FIR दर्ज करवाई जा रही है और FIR दर्ज करने के बाद जमीर अली को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नशा करता था। उसकी यह बात पिता जमीर अली को बिल्कुल पसंद नहीं थी। सोमवार देर रात गुस्से में जमीर अली ने मृतक चांद को डंडे और लात-घूंसों से काफी मारा। जिसके चलते चांद की तबीयत बिगड़ गई और उसे घर पर उल्टियां होने लगी। इसके कुछ देर बाद ही चांद की मौत हो गई।
वहीं जमीर ने पुलिस से खुद को बचाने के लिए चांद की लाश घर से 1 किलोमीटर दूर द्रव्यवती नदी के किनारे कचरे की ढेर में पटक दी। पुलिस जांच पड़ताल करते हुए मृतक के घर पहुंची और आसपास रहने वाले लोगों से जानकारी जुटाई, तब देर रात जमीर द्वारा चांद को पीटे जाने की बात सामने आई। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारे पिता जमीर को डिटेन कर दिया। हत्यारे ने मृतक को इतनी बेरहमी से पीटा की उसके शरीर में अंदरुनी चोटें आई और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Haryana New DGP : हरियाणा के नए DGP बने 1990 बैच के IPS शत्रुजीत कपूर, लेंगे पीके अग्रवाल की जगह
Connect with Us on | Facebook