Haryana New DGP : हरियाणा के नए DGP बने 1990 बैच के IPS शत्रुजीत कपूर, लेंगे पीके अग्रवाल की जगह

 | 
Haryana New DGP

Khari Khari News :

Haryana New DGP : IPS शत्रुजीत कपूर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पसंद हैं और दूसरा भ्रष्टाचार के खिलाफ वो हरियाणा में बड़ा चेहरा हैं। सख्त अधिकारी की छवि के चलते वह अपनी काबिलियत बिजली निगमों के चेयरमैन रहते हुए दिखा चुके हैं। गृह मंत्री अनिल विज के साथ भी कपूर ने बेहतर तालमेल बनाया हुआ है। 1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर हरियाणा के नए डीजीपी बन गए हैं। वे पीके अग्रवाल की जगह लेंगे जो 15 अगस्त को रिटायर हो गए हैं।   डीजीपी के चयन को लेकर केंद्रीय लोक सेवा आयोग की बैठक 10 अगस्त को दिल्ली में हुई थी।

इसमें हरियाणा की ओर से मुख्य सचिव संजीव कौशल और निवर्तमान डीजीपी पीके अग्रवाल शामिल हुए थे। उसी रात को यूपीएससी द्वारा 9 आईपीएस अधिकारियों में से तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का चयन तक तीन का पैनल तैयार किया था। शुक्रवार को गृह विभाग के सचिव मनीराम शर्मा खुद यूपीएससी से बाईहैंड पैनल लेकर चंडीगढ़ पहुंचे। प्रक्रिया के तहत सूबे के गृह विभाग से नए डीजीपी का पैनल भेजा गया। 

वरिष्ठता में तीसरे नंबर पर थे शत्रुजीत

डीजीपी के चयन को लेकर हरियाणा के पुरानी परंपरा को देखें तो अक्सर पैनल में सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की ही डीजीपी बनने का मौका मिलता रहा है। लेकिन इस बार यह परपंरा टूटती नजर आ रही है। तीनों आईपीएस अधिकारियों में वरिष्ठता में शत्रुजीत कपूर तीसरे नंबर हैं, लेकिन डीजीपी के लिए उनका नाम सबसे आगे है। इसके कई कारण हैं। एक तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पसंद हैं और दूसरा भ्रष्टाचार के खिलाफ वो हरियाणा में बड़ा चेहरा हैं। इसके अलावा, सख्त अधिकारी की छवि के चलते वह अपनी काबिलियत बिजली निगमों के चेयरमैन रहते हुए दिखा चुके हैं। वहीं, गृह मंत्री अनिल विज के साथ भी कपूर ने बेहतर तालमेल बनाया हुआ है।

ये भी पढ़ें : Rajasthan News : जोधपुर में चौकाने वाली घटना, नशे में कार चलाने से टोका तो भड़का ड्राइवर, यू टर्न लेकर 110 की स्पीड में ASI की टक्कर मार की हत्या

ये भी पढ़ें : Kota Students Suicide Case Big Update : कोटा कोचिंग सेंटरों में छात्र क्यों कर रहे सुसाइड मामले में हुआ बड़ा खुलासा ! जानें ये 6 बड़े कारण आए सामने

ये भी पढ़ें : Gadar 2 Box Office Day 5 : सनी देओल की गदर 2' ने रचा नया इतिहास, स्वतंत्रता दिवस पर सबसे ज्यादा कमाई कर तोड़े सभी रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन, 200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

ये भी पढ़ें : Chandrayaan-3 Update : चंद्रमा पर इतिहास रचने जा रहा भारत, चंद्रयान-3 ने चंद्रमा की ओर जाने वाली प्रक्रिया की पूरी, जाने लेटेस्ट अपडेट

Connect with Us on | Facebook

National

Politics