Haryana News : डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने किया बड़ा ऐलान, अब सिरसा में घग्गर के दोनों किनारे होंगे पक्के

 | 
Haryana News

Khari Khari News :

Haryana News : हरियाणा सिरसा जिले में घग्गर नदी के दोनों तरफ के तटबंध की लंबाई 150 किलोमीटर है। इनमें से 100 किलोमीटर तक तटबंध कच्चे हैं। ये कच्चे तटबंध अब प्रशासन व ग्रामीणों की परेशानी बढ़ाए हुए हैं। वहीं, ओटू हेड से राजस्थान की तरफ भी करीब 30 किलोमीटर की लंबाई में कच्चा तटबंध बना हुआ है। घग्गर नदी में पानी अधिक आने के कारण साथ के गांवों की स्थिति खराब बनी हुई थी। इन गांवों में कभी भी घग्गर का पानी पहुंच सकता था। गांव वासी दिन रात पहरा देने को मजबूर है। कई वर्षाें से क्षेत्र के लोगों की ओर से तटबंध पक्का करने की मांग उठाई जा रही है, लेकिन इतने सालों के बाद अब सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, अब हरियाणा सरकार ने घग्गर नदी के किनारों को मजबूत करने का फैसला लिया है। सिरसा जिले के गांव ओटू से लेकर राजस्थान साइफन तक नदी के दोनों किनारों की मोटाई बढ़ाकर एक सड़क बनाने का फैसला लिया गया है, ताकि किनारे चौड़े और मजबूत होने से मॉनिटरिंग करने में आसानी हो और यातायात के लिए भी प्रयोग किया जा सकेगा। 

चंडीगढ़ में अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने कहा कि घग्घर नदी, जो सिरसा जिला के गांव ओटू से लेकर जीवन नगर-रानियां रोड की ओर जाती है, के किनारों को और अधिक चौड़ा करके मजबूत किया जाए। इन चौड़े किनारों पर सड़क भी बनाई जाए। इससे जहां क्षेत्र के करीब 25 गांव बाढ़ के भय से मुक्त हो जाएंगे, वहीं इस सड़क का उपयोग यातायात के लिए भी हो सकेगा। पिछले रविवार को डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला सिरसा में घग्गर का दौरा करने आए थे। तब ग्रामीणों ने डिप्टी CM के समक्ष यह मुद्दा उठाया था कि यदि घग्गर के दोनों किनारों पर सड़कें बन जाएंगी तो इसे मजबूती मिलेगी और इसके टूटने का खतरा कम हो जाएगा।

घग्गर नदी पर सिरसा क्षेत्र में करीब 70 किलोमीटर लंबा बांध है। इसमें से सिरसा के खैरेकां से लेकर ओटू तक दोनों किनारों पर सड़क बननी है। लोग इसे आवाजाही के लिए प्रयोग कर सकेंगे। नदी का वहां से टूटने का खतरा भी कम रहेगा, लेकिन ओटू हेड से राजस्थान तक घग्गर के दोनों किनारे कच्चे हैं। इसलिए नदी का इन क्षेत्रों से टूटने का खतरा सबसे अधिक रहता है।

ये भी पढ़ें : PM Modi Visit In Gujarat : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर 

ये भी पढ़ें : Monsoon Session : आज संसद के मानसून सत्र का 6वां दिन, काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचेंगे विपक्षी नेता, विपक्ष फिर मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाएगा 

ये भी पढ़ें : Chandigarh News : सावधान ! चंडीगढ़ में खुलेआम बिक रहे फल और सब्जियां खतरनाक, मंडी में से लिए गए सैंपल्स, अधिक मात्रा में पाया गया लेड 

ये भी पढ़ें : Haryana Clerk Strike : क्लर्कों की हड़ताल को लेकर सरकार हुई सख्त, सूबे को 250 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, आज हो सकता है कोई बड़ा फैसला

Connect with Us on | Facebook  

National

Politics