Chandigarh News : सावधान ! चंडीगढ़ में खुलेआम बिक रहे फल और सब्जियां खतरनाक, मंडी में से लिए गए सैंपल्स, अधिक मात्रा में पाया गया लेड
Khari Khari News :
Chandigarh News: डाक्टर सलाह देते हैं, सेहत के लिए हरी सब्जियां और फल खाएं। लेकिन कुछ आर्थिक लाभ के लिए लोग जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। बाजार में 'हरी' और 'ताजा दिखने वाली' सब्जियों और फलों को आम आदमी के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बन रहीं हैं। पर आप सावधान हो जाए, क्योंकि सेहतमंद रहने के लिए आप जिन सब्जियों और फलों का सेवन कर रहे हैं, उसमें लेड जैसा घातक तत्व हो सकता है। चंडीगढ़ में बिकने वाली सब्जियों और फलों में लेड का स्तर मात्रा से अधिक पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा सेल की ओर से सेक्टर-26 की सब्जी और फल मंडी से लिए गए नमूनों की जांच में इसकी पुष्टि हुई है।
पिछले 3 दिनों में विभाग की तरफ से 60 नमूने लिए गए हैं। इनमें से काफी नमूनों में ऐसी ही स्थिति है। विभाग इसके लिए अब ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराने की कोशिश कर रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग इसके लिए जहां जहां से यह फल और सब्जी आते हैं, वहां के राज्य सरकार को पत्र लिखने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ने यह 60 नमूने लेकर इंटरस्टेलर टेस्टिंग सेंटर पंचकूला और पंजाब बायोटेक्नोलॉजी इनक्यूबेटर लैब मोहाली को भेजे थे। ताकि दोनों जगह की लैब रिपोर्ट का मिलान किया जा सके। इसमें दोनों ही जगह लगभग एक जैसे ही परिणाम प्राप्त हुए हैं।
Connect with Us on | Facebook