Monsoon Session : आज संसद के मानसून सत्र का 6वां दिन, काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचेंगे विपक्षी नेता, विपक्ष फिर मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाएगा
Khari Khari News :
Monsoon Session : संसद में मानसून सत्र का आज 6वां दिन है। सदन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू होगी। विपक्ष आज फिर मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाएगा। मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी दलों द्वारा हंगामा किया जा रहा है। इससे लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज प्रभावित है। इस बीच आज भी दोनों सदनों में हंगामा होने के आसार हैं। जानकारी के अनुसरा, विपक्षी दलों के सांसद काले कपड़े में आएंगे। विपक्षी दलों की मांग है कि इस मुद्दे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह नहीं बल्कि सदन में प्रधानमंत्री बयान दें।
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल मणिपुर की स्थिति पर विस्तृत चर्चा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान की मांग कर रहे हैं। उन्होंने 20 जुलाई को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत के बाद से लोकसभा और राज्यसभा दोनों में विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की, जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इस बीच, विपक्षी दलों के नेता महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए आज संसद में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, मुताबिक विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने राज्यसभा में होने वाली बिजनेस एडवायजरी कमेटी (BAC) की बैठक का बॉयकॉट कर सकता है। इस बैठक में विपक्षी दल ऐसे व्यक्ति को ऑब्जर्वर के तौर पर भेज सकते हैं जो सदस्य नहीं है। राज्यसभा BAC में उप-राष्ट्रपति समेत 11 सदस्य होते हैं। विपक्ष से कांग्रेस, RJD और TMC के 3 सांसद BAC समिति में हैं।
जनता दल (U) ने राज्यसभा में अपने सांसदों को दिल्ली सेवाओं पर केंद्र के विधेयक के खिलाफ वोटिंग करने के राज्यसभा में मौजूद रहे व्हिप जारी किया है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भारत-चीन बॉर्डर के हालात पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इसपर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
Connect with Us on | Facebook