PM Modi Visit In Gujarat : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर

 | 
PM Modi Visit In Gujarat

Khari Khari News :

PM Modi Visit In Gujarat : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। वे सीकर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंग। दोपहर 12 बजे जनसभा होगी। इसके बाद वे राजकोट जाएंगे, जहां वे ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटल करेंगे। वहीं गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023 का शुभारंभ भी करेंगे। PM सौराष्ट्र में 2 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। रात को गांधी नगर राजभवन में रुकेंगे। यहां वे भाजपा के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। अगले दिन गांधीनगर में सुबह 10.30 बजे महात्मा मंदिर में सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।

जानकारी के मुताबिक, PM मोदी गुरुवार दोपहर 3.15 बजे राजकोट शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। 1,405 करोड़ की लागत से बना यह एयरपोर्ट जल्द ही खोल दिया जाएगा। 23,000 वर्गमीटर में बने इस एयरपोर्ट पर हर घंटे 1,280 यात्रियों के संचालन की क्षमता है। इसका पैसेंजर टर्मिनल इतना बड़ा है कि हर घंटे 1,280 यात्रियों का संचालन कर सकता है। 

प्रधानमंत्री सौराष्ट्र के लोगों को कई विकास परियोजनाओं के साथ-साथ जीवनदायिनी 'सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण इरिगेशन' (SAUNI) योजना की एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। गुजरात सरकार ने SAUNI योजना के अंतर्गत लिंक-3 के पैकेज 8 और पैकेज 9 का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। आज PM यह प्रोजेक्ट सौराष्ट्र की जनता को समर्पित करेंगे।

PM राजकोट में यातायात को नियंत्रित करने के लिए, विकास राजमार्ग सामा कलावड रोड पर 129.53 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित शहर का पहला मल्टीलेवल स्प्लिट फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन भी करेंगे। इस फ्लाईओवर से महिला कॉलेज अंडरब्रिज से सीधे कालावड रोड स्विमिंग पूल की ओर जाने वाले वाहनों को ट्रैफिक की समस्या नहीं होगी। इसके बाद वे लायब्रेरी, डीआई पाइपलाइन और फिल्टर प्लांट समेत कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। 

ये भी पढ़ें : Monsoon Session : आज संसद के मानसून सत्र का 6वां दिन, काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचेंगे विपक्षी नेता, विपक्ष फिर मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाएगा 

ये भी पढ़ें : Chandigarh News : सावधान ! चंडीगढ़ में खुलेआम बिक रहे फल और सब्जियां खतरनाक, मंडी में से लिए गए सैंपल्स, अधिक मात्रा में पाया गया लेड 

ये भी पढ़ें : Haryana Clerk Strike : क्लर्कों की हड़ताल को लेकर सरकार हुई सख्त, सूबे को 250 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, आज हो सकता है कोई बड़ा फैसला

Connect with Us on | Facebook  

National

Politics