Haryana News : हरियाणा में बाढ़ के पानी से गांव को बचाने के लिए छिड़ा ग्रामीणों में विवाद, बांध तोड़ने को लेकर दो गांवों के बीच हुई फायरिंग, जानिए पूरा मामला
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा में घग्गर नदी ने लगातार तबाही मचाई हुई है। पानी की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। पंचकूला से तबाही मचाते हुए नदी का पानी अब फतेहाबाद तक पहुंच गया है। सबकुछ अपने अंदर समा लेने की जिद में है। यहां घग्गर और रंगोई नाला उफान पर है और लोगों का गुस्सा अब उबाल मारने लगा है। इतना ही नहीं, बाढ़ के पानी को लेकर दो गांवों के बीच हवाई फायरिंग भी हुई है। हर गांव के लोग अपने-अपने क्षेत्र को ज्यादा से ज्यादा पानी से सुरक्षित रखने की चाहत रखते हैं। इसलिए, वे तटबंधों को तोड़कर या सड़कों को खोदकर पानी को दूसरे क्षेत्र की ओर निकाल रहे हैं।
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
ऐसे ही मामले में कुलां क्षेत्र के गांव मूसाखेड़ा में ग्रामीणों में विवाद हो गया। नौबत यहां तक आ गई कि मूसा खेड़ा के ग्रामीण हथियार लेकर बांध के पास पहुंच गए और हवाई फायरिंग कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया, लेकिन दोनों इलाकों के लोग भड़के हुए थे। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मूसा खेड़ा, रत्ताथेह, शकरपुरा, करंडी आदि के सरपंचों व ग्रामीणों को साथ लेकर बांध पर आए कटाव को बंद करवाया।
जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद में मूसाखेड़ा और ढाणी बबनपुर गांव के बीच एक बांध बना हुआ है। रविवार शाम को अंधेरे में ढाणी बबनपुर के ग्रामीणों ने बांध को तोड़ दिया। इसका पानी मूसाखेड़ा गांव की तरफ आना था। जहां पहले से पानी भरा हुआ है। इसका पता चलते ही मूसाखेड़ा के ग्रामीण वहां पहुंच गए और एक व्यक्ति ने दूसरे गांव वालों को ललकारते हुए दोनाली से 2 फायर कर दिए। पुलिस ने बांध फिर से जोड़ दिया गया।
पंचकूला से मोरनी जाते वक्त रास्ते में मेन रोड धंस गई
वहीं पंचकूला से मोरनी जाते वक्त रास्ते में गांव थाना के पास मेन रोड धंस गई है। मोरनी टूरिस्ट स्पॉट है, जहां कुछ टूरिस्टों के भी फंसे होने की संभावना है। अब लोगों को मोरनी से रायपुर रानी और फिर वहां से पंचकूला यानी 80 किलोमीटर घूमकर आना पड़ रहा है। पंचकूला से मोरनी की दूरी सिर्फ 30 किलोमीटर है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रोड को ठीक करने की कोशिश की जा रही है। इस बीच चरखी दादरी के वार्ड दो गांधीनगर कॉलोनी में जलभराव के चलते एक महिला का मकान गिरने पर लोगों ने रोहतक-दादरी मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। काफी समझाने के बाद ही लोगों ने जाम खोला।
ऐसे में सिरसा जिला के प्रशासनिक अधिकारी दिन रात एक कर के अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। हरियाणा में के बाढ़ ग्रस्त 12 जिलों में से 10 जिलों में नदियों नहरों नालों का जलस्तर कम हो रहा है। पलवल में यमुना नदी का जलस्तर 2 फीट तक घटा है। वही सिरसा में घग्गर नदी 2 जिलों में लगातार कहर बरपा रही है। इसके साथ सिरसा के मीरपुर व सहारणी के पास नदी का बांध 3 जगह से टूट गया।
48 घंटे में नदी का बांध 6 जगह से टुटा
इससे 16 और गांवों की 5 हजार एकड़ फसल में पानी फैल गया। 48 घंटे में नदी का बांध 6 जगह से टूट चुका है। इससे कुल 24 गांवों की 8 हजार एकड़ से ज्यादा फसल डूब चुकी है। कई गांवों में से लोगों ने पलायन भी शुरू कर दिया है। उधर, करनाल के लालूपुरा में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। यहां यमुना नदी से लगातार कटाव हो रहा है। लोग डरे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में राजस्व एवम आपदा विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और जल्द से जल्द एस्टीमेट बनाकर सड़कों को ठीक करने और प्रभावितों को आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : Wimbledon Winner 2023 : कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को हराकर खिताब जीता
Connect with Us on | Facebook