Haryana News : हरियाणा के CM ने लिए बड़ा एक्शन, सिरसा के सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी को किया सस्पेंड
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कार्य में कोताही बरतने पर सख्ती दिखाई जा रही है। इसी कड़ी में आज सीएम विंडो पर सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा से कम राशन जारी करने की एक शिकायत पर कार्रवाई करने के मामले में जानबूझकर देरी करने पर सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, सिरसा संदीप कुमार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया है।
मुख्यमंत्री ने संदीप कुमार के खिलाफ सर्विस रूल 7 के तहत कार्रवाई करने के भी दिए आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई सीएम विंडो पर दर्ज कराई गई शिकायत के संबंध में की गई है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आयुक्त एवं सचिव इस मामले में की गई कार्यवाही रिपोर्ट 20 जुलाई 2023 तक भिजवाना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भूपेश्वर दयाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि श्री प्रेमचन्द जैन पुत्र श्री मानक चन्द जैन, डिपो धारक निवासी भीम कॉलोनी, सिरसा द्वारा सीएम विण्डो पोर्टल पर दर्ज करवाई गई शिकायत संख्या 2021/023775 के अनुसार वर्ष 2015-16 में सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा से डी.एफ.एस.सी. कम- जिला मैनेजर कॉन्फेड, सिरसा द्वारा उन्हें बेहद कम राशन जारी करने के आरोप लगाये थे।
ये भी पढ़ें : Hyderabad News : हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, 3 महिलाओं को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत, 2 घायल
Connect with Us on | Facebook