Punjab Politics News : पंजाब में फिर हो सकता है अकाली दल और बीजेपी का गठबंधन ! ऐलान बाकी, चंडीगढ़ में अकाली दल ने कोर कमेटी की बैठक बुलाई

 | 
Punjab Politics News

Khari Khari News :

Punjab Politics News : पंजाब की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां रणनीति बनाने में जुट गई हैं। ऐसे में जहां बीजेपी ने कल सुनील जाखड़ को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी, वहीं खबर आ रही है कि शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के बीच एक बार फिर गठबंधन हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह पंजाब की राजनीति में सबसे बड़ी हलचल पैदा करेगा और विरोधियों को कड़ी टक्कर देगा। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल दिल्ली पहुंचे हुए है, जो भाजपा हाईकमान के साथ मीटिंग कर गठबंधन की शर्तें तय कर रहे हैं।

बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस रही है और ऐसे में पार्टी ने पंजाब में भी तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी का अगला बड़ा कदम अब शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर बातचीत हो चुकी है और सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है। इस दौरान यह भी कहा गया कि हरसिमरत कौर बादल को एक बार फिर मंत्रालय दिया जाना चाहिए यानी उन्हें फिर से केंद्रीय मंत्री बनाया जाना चाहिए। 

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। गठबंधन की शर्तें तय करने के लिए वह वहां बीजेपी के टॉप लीडरशिप के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। इस बीच यह भी पता चला है कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल आज पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। वे नए गठबंधन की नई शर्तों को फिर से पदाधिकारियों के सामने रखेंगे और उनकी राय लेंगे।

इस पर पार्टी की मंजूरी लेने के लिए सुखबीर बादल आज चंडीगढ़ में कोर कमेटी से मीटिंग कर रहे हैं। कल उन्होंने जिला प्रधानों और विधानसभा क्षेत्र के इंचार्जों की मीटिंग भी बुलाई है। गठबंधन हुआ तो फिर सुखबीर बादल या उनकी सांसद पत्नी हरसिमरत कौर बादल में से कोई एक केंद्र की NDA सरकार में फिर मंत्री बनेगा। हरसिमरत ने गठबंधन तोड़ने के कुछ दिन बाद केंद्र में फूड प्रोसेसिंग मंत्री का पद छोड़ दिया था। उनके ही पुराने मंत्रालय के साथ मंत्री बनने के ज्यादा चांसेज हैं। सुखबीर केंद्र में शामिल हुए तो उन्हें कृषि मंत्री बनाया जा सकता है। केंद्र सरकार में जल्द यह फैसला भी हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक, इसके बाद सुखबीर बादल ने 6 जुलाई को शिरोमणि अकाली दल कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। पदाधिकारियों की बैठक से जो भी निकलेगा उस पर कोर कमेटी की बैठक में चर्चा होगी। इस बीच यह भी पता चला है कि पदाधिकारियों और कोर कमेटी की बैठक तो महज एक बहाना है। पार्टी ने गठबंधन से जुड़े सारे अधिकार पहले ही सुखबीर बादल को दे दिए हैं। 

लोकसभा में सीटों का फॉर्मूला

इस बीच, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टियों ने जो सीट फॉर्मूला तय किया है, उसमें बीजेपी ने नए गठबंधन में अपना कद बढ़ाया है और शिरोमणि अकाली दल का कद घटाया है। पुराने गठबंधन में 10 और 3 का फॉर्मूला होता था। लेकिन पता चला कि ये फॉर्मूला 8 और 5 हो गया ह। बीजेपी 5 और अकाली दल 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दोनों में सीटों के फॉर्मूले से लेकर चुनावी रणनीति तक सब कुछ तय हो चुका है। अब बस घोषणा का एक इंतजार है। दोनों पार्टियों के सूत्रों का कहना है कि दोनों पार्टियां जल्द ही गठबंधन का ऐलान कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें : Crime News : PUBG फ्रेंड से हुआ प्यार, प्रेमी के पास भारत आई पाकिस्तानी महिला, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

ये भी पढ़ें : Hyderabad News : हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, 3 महिलाओं को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत, 2 घायल

ये भी पढ़ें : MP News : मध्य प्रदेश में BJP नेता ने आदिवासी युवक पर किया पेशाब ! वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार, CM चौहान ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश

ये भी पढ़ें : UGC Assistant Professor Eligibility : विश्वविद्यालयों में इन परीक्षाओं के बिना नहीं बन पाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर, अब भर्ती का नियम बदला, UGC ने जारी किया नोटिस

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Car Accident : जम्मू कश्मीर के राजौरी में भीषण कार एक्सिडेंट, हादसे का शिकार हुए 4 लोगों की मौत, अन्य 5 लोग घायल

Connect with Us on | Facebook

National

Politics