Haryana News : हरियाणा में स्टूडेंट्स की बढ़ी मुश्किलें, अब ग्रेजुएशन करने के लिए हर स्टूडेंट को फैमिली आईडी जरूरी

Khari Khari news :
Haryana News : हरियाणा सरकार ने अब हर छात्र के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) जरुरी कर दिया है। इसके लिए विश्वविद्यालय सहित राजकीय, शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के सभी शिक्षण संस्थानों को यह ऑब्लिगेशन निभाने के निर्देश दिये गये हैं। अब इस के साथ ही हरियाणा में ग्रेजुएशन करने वाले युवाओं को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से परिवार पहचान पत्र (PPP) को जरूरी कर दिया गया है। युवाओं को एडमिशन फॉर्म के साथ ही अपनी फैमिली आई-डी अपलोड करनी होगी। बिना पीपीपी वाले स्टूडेंट्स को प्रवेश लेने में परेशानी आएगी।
राज्य के सरकारी कॉलेज सोमवार से बुधवार तक अपनी प्रोफाइल भरना शुरू करेंगे, जिसके बाद 5 जून से 19 जून तक युवा आवेदन शुरू कर देंगे। कॉलेज 8 से 23 जून तक दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू करेंगे। सत्यापन का काम पूरा होने के बाद 1 से 20 जुलाई के बीच मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। एडमिशन के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य होने से बड़ी संख्या में युवाओं को ग्रेजुएट बनने का मौका नहीं मिल पाएगा। इसकी बड़ी वजह यह है कि राज्य में कई युवा ऐसे हैं जिनके पास फैमिली आई-डी नहीं है। इसके साथ ही जिनके पास यह आई डी है उनका सटीक डाटा उसमें शामिल नहीं है। इस कारण से वेरिफिकेशन में काफी परेशानी आएगी।
हरियाणा में कॉलेज एडमिशन के लिए फैमिली आई-डी जरूरी होने से कई परेशानियां आएंगी। शिक्षा विभाग के एक प्रोफेसर ने बताया कि स्टूडेंट्स के पीपीपी डाटा को शिक्षकों की एक समिति द्वारा वेरिफाई किया गया। इस दौरान अभिभावकों से जब डाटा मांगा गया तो उन्होंने जानकारी देने से इंकार कर दिया। इस कारण से बिना डाटा के ही अधूरा सेट जमा किया गया है।
ये भी पढ़ें : Haryana News : HSSC ने भर्ती के लिए अप्लाई करने वालों को दिया बड़ा झटका, हरियाणा CET में लेटेस्ट भरा फॉर्म होगा मान्य
ये भी पढ़ें : Earthquake : कई राज्याें में भूकंप के तेज झटके, केंद्र अफगानिस्तान रहा, चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा तक हिली धरती
ये भी पढ़ें : Manipur Violence News : इंफाल में दुकानों में आग लगाने के आरोप में RAF के 3 जवान सस्पेंड
ये भी पढ़ें : IPL 2023 GT Vs CSK Final : आज होगा आईपीएल 2023 का मेगा फाइनल, गुजरात या चेन्नई किस के नाम होगा खिताब !
Connect with Us on | Facebook