Haryana Crime News : पानीपत में एक बार फिर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, महिला से की 38 लाख ठगी, जानकारी पूरा मामला

 | 
Haryana Crime News

Khari Khari News :

Haryana Crime News : हरियाणा से आए दिन एक से एक धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसा ही एक मामला पानीपत जिले से आया हैं। जहां मतलोडा गांव में रहने वाली एक महिला से उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर 38 लाख की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने मामले की जांच और आरोपियों को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। इस मामले में करनाल के रहने वाले दंपति ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अपनी भ्रामक रणनीति से महिला को फंसाया।  

जानकारी के अनुसार, मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह गांव अलुपुर की रहने वाली है। उसका बेटा सुखजीत सिंह है, जो पिछले कई सालों से काम की तलाश में इधर-उधर घूम रहा था। फरवरी 2020 में उनके संपर्क में मोहित निवासी गांव जहसिंहपुर, जिला करनाल आया। जिसने कहा कि तुम्हारा बेटा सुखजीत खाली घूम रहा है और मेरे संपर्क में कुछ एजेंट हैं, जो तुम्हारे लड़के को अमेरिका भिजवाकर नौकरी दिलवा देंगे।

इसके बाद उसने महिला की मुलाकात रविंद्र जांगड़ा व इसकी पत्नी रेखा से करवाई। जो  शक्तिपुरम, जिला करनाल की थी। जिन्होंने महिला को विश्वास दिलवाने के लिए कई बच्चों के वीजा की कॉपी अपने मोबाइल फोन में दिखाई। साथ ही कई बच्चों से वॉट्सऐप कॉल कर उनके विदेश में होने की बात का भरोसा दिलवाया। जिस के बाद आरोपियों ने उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर 45 लाख का खर्चा बताया। महिला ने इतनी बड़ी रकम एक साथ देने में समस्या बताई, तो आरोपियों ने पैसों को किश्तों में देने की बात कही। साथ ही कहा कि जब बेटा अमेरिका पहुंच जाए तो पूरा हिसाब कर देना।

ठगों की बात में आकर महिला ने अलग-अलग तारीखों में ठगों को कुल 38 लाख रुपए दे दिए। ठगों ने शिक्षा व आवास संबंधित दस्तावेज भी ले लिए। मई 2022 में आरोपियों ने उसे दुबई भेज दिया, लेकिन वहां 4 महीने रखने के बाद आरोपी हर बार कोई न कोई बहाना बनाते रहे। इसके बाद वे अनेकों तरह की समस्याएं बताते हुए युवक को वापस भारत ले आए। पुलिस ने मामले की जांच और आरोपियों को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। 

ये भी पढ़ें : Haryana Flood Updates : हरियाणा में बाढ़ ने मचाई तबाही, देर रात सिरसा-फतेहाबाद में घग्गर के बांध टूटने से हालात बेकाबू, पलवल में भी यमुना नका पानी ओवरफ्लो

ये भी पढ़ें : PM Modi UAE Visit : फ्रांस की यात्रा के बाद UAE पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय झंडे के रंगों से जगमगाया दुबई का बुर्ज खलीफा, लाइट शो से हुआ पीएम मोदी का स्वागत

ये भी पढ़ें : IND vs WI : अश्विन और यशस्वी ने रचा इतिहास ! टीम इंडिया ने तीसरे दिन जीता पहला टेस्ट मैच, सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की

ये भी पढ़ें : India vs West Indies 1st Test : अश्विन ने रचा इतिहास, 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले बने तीसरे भारतीय गेंदबाज, टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार झटके 5 विकेट

ये भी पढ़ें : Haryana News : सोनीपत में दिखा राहुल गांधी का अनोखा अंदाज ! किसानों के के साथ धान रोपाई करते दिखे राहुल गांधी, खेतों में चलाया ट्रैक्टर, देखिए तस्वीरें

ये भी पढ़ें : PM Modi : तेलंगाना पहुंचे पीएम मोदी, प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में की पूजा, तेलंगाना को दी 6100 करोड़ की सौगात, बोले- नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते बनाने पड़ते हैं

Connect with Us on | Facebook

National

Politics