Haryana Flood Updates : हरियाणा में बाढ़ ने मचाई तबाही, देर रात सिरसा-फतेहाबाद में घग्गर के बांध टूटने से हालात बेकाबू, पलवल में भी यमुना नका पानी ओवरफ्लो

 | 
Haryana Flood Updates
-  जिले में धारा 144 लागू,

Khari Khari News :

Haryana Flood Updates : हरियाणा में बाढ़ की परिस्थिति सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है। घग्घर नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। हरियाणा के सिरसा व फतेहाबाद में घग्घर ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। हरियाणा में 'जलप्रलय' देखने को मिल रहा है। फतेहाबाद जिले में घग्गर नदी के टूटने से बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है, जिसकी वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए। 

कुल 13 जिले पानी से भरे हुए

देर रात के करीब 6 गांवों के पास घग्गर ओवरफ्लो हो गई, वहीं आज तड़के जाखल के चांदपुरा साइफन पर पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा, जिससे चांदपुरा साइफन के पास बना बांध टूट गया। प्रदेश में कुल 13 जिले पानी से भरे हुए हैं। बाढ़ के प्रभाव से प्रदेश में 13 की जान जा चुकी हैं। इसके साथ ही हजारों एकड़ में लगी फसलें भी तबाह हो गई हैं। हालांकि उत्तर हरियाणा के जिलों में पानी कम होने लगा है। वहीं सिरसा व फतेहाबाद में हालात लगातार बिगड़ रहे है।

Haryana Flood Updates

पलवल जिले में भी भारी बारिश के कारण यमुना नदी ओवरफ्लो

हरियाणा के पलवल जिले में भी भारी बारिश के कारण यमुना नदी ओवरफ्लो हो गई है, जिससे चांदहट पुलिस थाना डूब गया है और 14 गांवों में पानी घुस गया है। इससे पलवल के 50KM इलाके में पानी का फैलाव हुआ है। इस तबाही को देखते हुए प्रशासन ने बिजली के 2 फीडर्स को काट दिया है। जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में घग्गर नदी के बांध टूटने से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। यहां चांदपुरा के पास भी घग्घर नदी टूट गई है। 

रात को 10 बजे मुसाहिबवाला और नेजाडेला खुर्द के पास घग्गर नदी का बांध टूट गया था। इससे कई गांव डूब गए हैं। सिरसा में बांध टूटने पर DC पार्थ गुप्ता और SP उदय सिंह मीणा बाइक पर बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने के लिए निकले, जिनके साथ बाइक पर सरकारी अमला भी था। प्रशासन ने फतेहाबाद के 3 गांवों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Haryana Flood Updates

हरियाणा के कई जिलों में बारिश के कारण बिगड़ रहे हैं। अंबाला, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पानीपत और कैथल जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। यमुना नदी ने इन जिलों में बाढ़ का कहर बरपाया है और कई गांव और फसलें डूब गई हैं ।मौसम विभाग के मुताबिक, भारी बारिश जारी है और कुछ जिलों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के आसार हैं। इस समय सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (NDRF) की टीमें बाढ़ के प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। 

Haryana Flood Updates

इससे गांवों के लोगों को सहायता मिल रही है। हरियाणा के कई जिलों में बारिश रुक रुक कर जारी है और इससे हालात बिगड़ रहे हैं। रोहतक में 1 एमएम, महेंद्रगढ़ व नारनौल में 1-1 एमएम, और नूंह के मंडोकला में 0.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। कुछ अन्य जिलों में मौसम खराब है और इससे लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, रेवाडी, बावल, और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने का अनुमान है। पहले भी महम, रोहतक, चरखी दादरी, मातनहेल, लोहारू, कोसली, महेंद्रगढ़, नारनौल में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई थी।

ये भी पढ़ें : PM Modi UAE Visit : फ्रांस की यात्रा के बाद UAE पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय झंडे के रंगों से जगमगाया दुबई का बुर्ज खलीफा, लाइट शो से हुआ पीएम मोदी का स्वागत

ये भी पढ़ें : IND vs WI : अश्विन और यशस्वी ने रचा इतिहास ! टीम इंडिया ने तीसरे दिन जीता पहला टेस्ट मैच, सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की

ये भी पढ़ें : India vs West Indies 1st Test : अश्विन ने रचा इतिहास, 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले बने तीसरे भारतीय गेंदबाज, टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार झटके 5 विकेट

ये भी पढ़ें : Haryana News : सोनीपत में दिखा राहुल गांधी का अनोखा अंदाज ! किसानों के के साथ धान रोपाई करते दिखे राहुल गांधी, खेतों में चलाया ट्रैक्टर, देखिए तस्वीरें

ये भी पढ़ें : PM Modi : तेलंगाना पहुंचे पीएम मोदी, प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में की पूजा, तेलंगाना को दी 6100 करोड़ की सौगात, बोले- नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते बनाने पड़ते हैं

Connect with Us on | Facebook

National

Politics