Crime News : अंबाला में पत्नी की बेवफाई से तंग चंडीगढ़ के ASI ने किया सुसाइड, जेब से मिला सुसाइड नोट, लिखा- पत्नी के भाई से अवैध संबंध, जाने ये हैं पूरा मामला

 | 
Crime News

Khari Kahri News : 

Crime News : एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। चंडीगढ़ पुलिस में तैनात ASI पद पर कार्यरत राकेश कुमार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सोनीपत के गांव भठ्ठ निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई हैं। जो चंडीगढ़ पुलिस में ASI पद पर तैनात था। जानकारी के मुताबिक, ASI का शव अंबाला जिले के मुलाना एरिया में हाईवे किनारे बेसुध हालत में मिला था।

मुलाना के एमएम अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ASI की जेब से मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी संतोष और ताऊ के लड़के रमेश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है, जिसके आधार पर मुलाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। तलाशी लेने पर एएसआई के पास से एक सुसाइड नोट मिला।

जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार ने मरने से पहले अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी पत्नी के मेरे ताऊ के लड़के के साथ अवैध संबंध है। मैंने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा है। कोई भी आदमी मरते हुए झूठ क्यों बोलेगा। मैं हंसता हुआ मरना चाहता हूं। कोई भी मेरे मरने पर न रोए। मेरी पत्नी और ताऊ के लड़के को मेरी लाश के पास भी न जाने दें। जय हिंद सर जी,

जिला सोनीपत के गांव भठ्ठ निवासी राजीव ने बताया कि उसका सबसे छोटा भाई राकेश कुमार साल 1991 में चंडीगढ़ पुलिस में भर्ती हुई था। उसके भाई ASI राकेश की पुलिस लाइन सेक्टर-26 चंडीगढ़ में पोस्टिंग थी। रविवार सुबह चंडीगढ़ पुलिस के माध्यम से उसे सूचना मिली कि राकेश का शव बाइक समेत मुलाना थाना के अंतर्गत आने वाले इलाके में मिला है। पुलिस ने शव MMU अस्पताल रखवा दिया था। वह अपने परिवार समेत मुलाना पहुंचा। यहां पता चला कि उसके भाई राकेश ने जहर खाकर आत्महत्या की है। एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

राजीव ने बताया कि साल 1996 में उसके भाई राकेश की जिला पानीपत के गांव मांडी निवासी संतोष के साथ शादी हुई थी। राकेश के 2 बच्चे हैं। बड़ा बेटा साहिल (23) पिछले 2 साल से कनाडा में है। छोटा बेटा कर्ण अपनी मां संतोष के साथ हैदरपुर (दिल्ली) रहता है। 

जानकारी के मुताबिक, करीब दस सालों से राकेश का विवाद संतोष के साथ चल रहा है। संतोष ने कोर्ट के माध्यम से राकेश कुमार के ऊपर खर्चे का दावा डालकर खर्च ले रही है, जबकि दोनों अलग-अलग रहते हैं। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को उसके पास चंडीगढ़ पुलिस से फोन आया, जिसने बताया कि राकेश कुमार का शव बाइक सहित थाना मुलाना क्षेत्र से बरामद हुआ है, जबकि शव मुलाना अस्पताल में है। वे तुरंत मुलाना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल पहुंचे। यहां पर पता चला कि राकेश कुमार के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। राजीव ने कहा कि उसके भाई ने संतोष व रमेश कुमार से तंग आकर सुसाइड किया है।

ये भी पढ़ें : Parliament Monsoon Session : संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन, मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा में100 करोड़ की ठगी पर ताबड़तोड़ एक्शन, सरकार ने किया खुलासा PPP के जरिए पकड़ी जाली ट्रांजेक्शन, 14 गांवों के युवक शामिल

Connect with Us on | Facebook

National

Politics