Uzbekistan: भारतीय कफ़ सिरप पीने से गयी 18 मासूमों की जान

- देश की सभी फार्मेसियों से हटा दिए गए टैबलेट और सिरप
 | 
Uzbekistan

Khari Khari, News Desk: Uzbekistan: उज्बेकिस्तान ने दावा किया कि भारत में बनी कफ सिरप के सेवन से 18 बच्चों की जानें जा चुकी है। वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मरने वाले 18 बच्चों ने कफ सिरप Doc-1 Max का सेवन किया था। ये कफ़ सिरप नोएडा स्थित Marion Biotech द्वारा बनाई जाती है। 

मानक खुराक से ज्यादा दी गई खुराक

मंत्रालय ने कहा कि सिरप के एक बैच के लैब टेस्ट में ethylene glycol मिला है, जो जहरीला पदार्थ है। बयान में यह भी बताया गया कि बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के यह सिरप दी गई थी। सिरप बच्चों के माता-पिता या फार्मासिस्ट की सलाह से दी गई। बच्चों के लिए मानक खुराक से ज्यादा खुराक दी गई है। 

सर्दी और फ्लू के लक्षणों के इलाज में इस्तेमाल 

यह सिरप सर्दी और फ्लू के लक्षणों के इलाज के लिए दी जाती है। 18 बच्चों की मौत होने के बाद देश की सभी फार्मेसियों से Doc-1 Max टैबलेट और सिरप हटा दिए गए हैं। सात कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है क्योंकि वे समय पर स्थिति को न संभाल पाए। 

उत्तर प्रदेश ड्रग्स लाइसेंसिंग अथॉरिटी से संपर्क 

इस घटना के बाद नोएडा स्थित दवा निर्माता की सिरप कंपनी ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि सेंट्रल ड्रग्स रेगुलेटरी टीम ने उत्तर प्रदेश ड्रग्स लाइसेंसिंग अथॉरिटी से संपर्क किया ताकि इस दवा कंपनी के खिलाफ जांच शुरू हो सके।

Read More: Bollywood Star : 2023 में कौन करेगा धमाकेदार एंट्री!

Read More: इस लाइलाज बीमारी का शिकार हुई Yami Gautam!

Read More: Shah Rukh Khan: क्यों सुहागरात पर इस एक्ट्रेस को मिलने पहुंच गए थे शाहरुख?

Read More: Pranjal Dahiya: 2022 में प्रांजल दहिया के गानों ने मचाया धमाल!

Read More: ITR Filing: इनकम टैक्स भरने वाले हो जाए सावधान!

Connect with Us on | Facebook

National

Politics