Tunisha Sharma Death : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा डेथ केस में मुंबई पुलिस का बड़ा दावा

- मामले में 9 लोगों के बयान दर्ज
 | 
Tunisha Sharma Death

Khari Khari, News Desk: Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा डेथ मामले को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) का बड़ा ब्यान सामने आया हैं। पुलिस के मुताबिक तुनिषा डिप्रेशन (Depression) की कोई दवा नहीं ले रही थी। तुनिषा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान अपने डिप्रेशन की बात कही थी। अब मुंबई पुलिस ने बड़ा दावा किया है। पूरे मामले को लेकर कुल 9 लोगों के बयान दर्ज हुए हैं, जिनमें कर्मचारी और सह-कलाकार शामिल हैं। 

मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार

24 दिसंबर को तुनिषा शर्मा हर दिन की तरह शूटिंग पर गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार तुनिषा दोपहर तीन बजे शीजान खान (Sheezan Khan) के कमरे में गई और करीब एक घंटे बाद तुनिषा फांसी पर लटकी दिखाई दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार तुनिषा की मौत गला घुटने से हुई हैं। मुंबई के मीरा रोड इलाके के श्मशान घाट पर मंगलवार को तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार किया जायेगा। 

तुनिषा की मां ने किया दावा 

शीजान खान को तुनिषा कोआत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तुनिषा की मां ने शीजान को दोषी ठहराया था। तुनिषा की मां वनिता ने दावा किया कि उनकी बेटी और खान तीन महीने से ज्यादा लम्बे समय से रिश्ते में थे लेकिन दो हफ्ते पहले जब तुनिषा को पता चला कि खान उन्हें धोखा दे रहा है तो उनका रिश्ता टूट गया। तुनिषा की मां वनिता ने पुलिस को बताया कि तुनिषा इस रिश्ते को लेकर बहुत सीरियस थी क्योंकि शीजान ने उससे शादी करने का वादा किया था।पुलिस अभी मामले की जाँच कर रही हैं। 

Read More: Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में गुत्थी फिर उलझी

Read More: Bollywood Star : 2023 में कौन करेगा धमाकेदार एंट्री!

Read More: इस लाइलाज बीमारी का शिकार हुई Yami Gautam!

Read More: Shah Rukh Khan: क्यों सुहागरात पर इस एक्ट्रेस को मिलने पहुंच गए थे शाहरुख?

Read More: Pranjal Dahiya: 2022 में प्रांजल दहिया के गानों ने मचाया धमाल!

Read More: Urfi Javed Life Threat: उर्फी जावेद को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

Connect with Us on | Facebook

National

Politics