Haryana Panchayat Election Result: हरियाणा पंचायत चुनाव मतगणना
-सिरसा से अभय चौटाला के बेटे कर्ण जीते
-भिवानी में जजपा जिलाध्यक्ष की पत्नी हारी
Haryana Panchayat Election Result: हरियाणा के सभी 22 जिलों में 143 पंचायत समितियों एवं 22 जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस दौरान जिला परिषद की 411 और पंचायत समिति की 3,081 सीटों पर हार-जीत का फैसला होगा। बता दें कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला वार्ड नंबर 6 से 625 वोटो से जीते। वहीं भिवानी के लोहारू वार्ड 19 जिला परिषद से जजपा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गोठड़ा की पत्नी चुनाव हार गई। वह चौथे स्थान पर रहीं। यहां से भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुनीता 249 वोट से विजय हुई।
जिला परिषद सीट
आपको बता दें कि सोनीपत के वार्ड नंबर 9 से सुरेश कुमार ने जिला परिषद सीट पर जीत हासिल की। वह JJP से हैं। उन्हें कुल 3,728 वोट मिले। वहीं अंबाला के वार्ड नंबर 9 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मक्खन सिंह लबाणा ने 5,059 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है। लबाणा 734 वोट से जीते। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मनदीप राणा को हराया। राणा को 4,325 वोट मिले। इसके साथ ही शाहबाद वार्ड 1 से जेजेपी विधायक रामकरण काला के पुत्र कंवरपाल जीते। वह दूसरी बार जिला परिषद मेंबर बने। उन्होंने 600 वोटों से जीत दर्ज की है। अंबाला के वार्ड 10 से बीजेपी प्रत्याशी साक्षी गौड़ ने आजाद प्रत्याशी मनजीत कौर को 769 वोट से मात दी। साक्षी को 5,517 वोट मिले। दूसरे नंबर पर आजाद प्रत्याशी मनजीत कौर को 4748 और AAP प्रत्याशी बलविंदर कौर को 4175 वोट मिले।
गुरुग्राम जिला पार्षद जीत
- वार्ड 1 बीजेपी उम्मीदवार ओमप्रकाश सिलानी 1450 वोयों से जीते।
- वार्ड 3 श्री भगवान निर्दलीय उम्मीदवार जीते
- वार्ड 4 मनोज यादव निर्दलीय उम्मीदवार 1300 वोट से जीते
- वार्ड 5 बीजेपी उम्मीदवार ऋतु यादव 500 वोट से जीती
- वार्ड 6 नवीन जून निर्दलीय जीते
- वार्ड 7 अंजू देवी बीजेपी प्रत्याशी जीती।
- वार्ड 8 यशपाल चौहान निर्दलीय प्रत्याशी 1400 से जीती।
- वार्ड 9 से दीपाली निर्दलीय 1700 से जीती।
रेवाड़ी जिला परिषद के वार्ड नंबर
- वार्ड 1 से विनोद गोला
- वार्ड 2 से शारदा यादव
- वार्ड 3 लाला उर्फ जीवन हितेषी
- वार्ड 11 से चुनाव जीते मनीराम
- वार्ड 14 से सजन ने मारी बाजी
- वार्ड 18 से नीलम यादव जीती
- वार्ड 17 से महेंद्र सिंह जीते
ज्ञात रहे कि सिरसा जिला परिषद जोन नंबर 7 से आप पार्टी प्रत्याशी मनजीत कौर ने जीत हासिल की है। वहीं रोहतक के वार्ड 10 से पंडित सोमबीर कबूलपुर जीते है।
Read More: USA में पढ़ाई को लेकर बड़ा अलर्ट, अभी से कर लें प्लानिंग, 3 साल की वेटिंग लाइन
Read More: Gujarat Election: BJP ने गुजरात में खेला बड़ा कार्ड, 5 साल में 20 लाख नौकरियां देने का वादा
Read More: Fifa World Cup के बीच Ronaldo को बड़ा झटका, दो मैचों के लिए सस्पेंड
Read More: Fifa World Cup 2022 में आज दिखेगा Ronaldo का जलवा
Read More: Suryakumar Yadav: ICC T-20 रैंकिंग में सूर्य का जलवा कायम
Connect with Us on | Facebook