USA में पढ़ाई को लेकर बड़ा अलर्ट, अभी से कर लें प्लानिंग, 3 साल की वेटिंग लाइन

 | 
USA

USA: अगर आप स्टडी या टूरिस्ट वीजा पर अमेरिका (America) जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर सामने आई है। विज़िटर्स वीज़ा के माध्यम से बाहर जाने के लिए अब महीनो में नहीं बल्कि सालों में इंतज़ार करना पड़ सकता है। अमेरिकी वीजा (American Visa) पान के लिए अब भारतीयों को तीन साल का इंतजार करना पड़ेगा। अमेरिका पढ़ाई करने या घूमने जाने के लिए आप अभी से तीन साल बाद का प्लान बनाना शुरू कर दीजिए, और तुरन्त अमेरिका के विज़िटर्स वीज़ा के लिए अप्लाई कर दीजिए। बिजनेस वीजा B1 और टूरिस्ट वीजा B2 पाने के लिए करीब 1000 दिन का लम्बा इंतज़ार करना पड़ेगा। 

USA

दिल्ली में 961 दिन की वेटिंग टाइम 

सभी भारतीयों को मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि अब अमेरिका के लिए विज़िटर्स वीज़ा मिलने में 3 साल का समय लग सकता है।  दरअसल बिज़नेस और टूरिस्ट वीज़ा इंटरव्यू के लिए तक़रीबन 1000 दिन का वेटिंग टाइम चल रहा है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अगर आप आज टूरिस्ट वीज़ा के लिए अप्लाई करेंगे तो दिसंबर 2025 में आपका इंटरव्यू होगा, और तभी आप अमेरिका जा सकेंगे सबसे लंबी वेटिंग मुम्बई (Mumbai) में है, जहां टूरिस्ट वीज़ा इंटरव्यू के लिए 999 दिन इंतज़ार करना पड़ सकता है। वहीं हैदराबाद (Hyderabad) में 994 दिन और दिल्ली (Delhi) में 961 दिन की वेटिंग टाइम चल रहा है। इसके साथ ही चेन्नई (Chennai) में 948 दिन और कोलकाता (Kolkata) में 904 दिन इंतज़ार करना पड़ सकता है। USA एम्बेसी का कहना है कि अर्ज़ियों को तेज़ी से निपटाया जा रहा है, और जल्द ही वेटिंग टाइम में कमी आएगी। यानि अब आप अमेरिका का सफ़र बहुत जल्दी नहीं कर पाएंगे। 

Read More: Gujarat Election: BJP ने गुजरात में खेला बड़ा कार्ड, 5 साल में 20 लाख नौकरियां देने का वादा

Read More: Fifa World Cup के बीच Ronaldo को बड़ा झटका, दो मैचों के लिए सस्पेंड

Read More: Fifa World Cup 2022 में आज दिखेगा Ronaldo का जलवा

Read More: Suryakumar Yadav: ICC T-20 रैंकिंग में सूर्य का जलवा कायम

Connect with Us on | Facebook


 

National

Politics