Ind Vs Aus 2nd Test: दिल्ली जीतना ऑस्ट्रेलिया के लिए असंभव सा.....

- 100वां टेस्ट खेलेंगे पुजारा, अय्यर भी फिट; देखें पॉसिबल-11
 | 
Ind Vs Aus 2nd Test

Khari Khari, News Desk: Ind Vs Aus 2nd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से होगा। भारतीय बैटिंग की बैक बोन कहे जाने वाले वाले चेतेश्वर पुजारा के लिए यह मुकाबला बेहद खास होगा क्योंकि इस मैदान में पुजारा अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे। पुजारा 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी होंगे।

3 पॉइंट्स में जानेंगे मैदान में दांव पर क्या होगा...

india vs australia test live score ind vs aus 1st match in vidarbha cricket  stadium nagpur border gavaskar trophy aml jst | IND vs AUS 1st Test  Highlights: नागपुर टेस्ट में भारत

1. भारत का किला दिल्ली को टीम इंडिया का अभेद किला कहा जाता है। भारतीय टीम इस मैदान पर पिछले 36 साल से नहीं हारी है। आखिरी हार टीम इंडिया को यहां 1987 में मिली थी। दिल्ली जीतना ऑस्ट्रेलिया के लिए असंभव सा है क्योंकि इस मैदान का रिकॉर्ड उसके पक्ष में बिलकुल भी नहीं है। कंगारू टीम इस मैदान में पिछली बार 64 साल पहले 1959 में जीती थी। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां भारत को हरा देती है तो कंगारू टीम भारत के इस अभेद किले को भेद लेगी। 
2. WTC का फाइनल अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से जीत लेती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालिफाई हो जाएगी। अगर भारत हार जाता है तो फाइनल में जगह बनाने के लिए उसे अगले दो मैच जीतने ही होंगे।
3. यहां टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वर्ल्ड नंबर-1 टीम बन जाएगी। भारतीय टीम बुधवार को 6 घंटे के लिए वर्ल्ड नंबर-1 बनी थी लेकिन वह ICC वेबसाइट पर गलती से हो गया जिसे बाद में सुधारा गया।

खेलने में दिक्कत का सामना

Ind Vs Aus: सीरीज से पहले ही बौखलाया ऑस्ट्रेलिया, भारत पर लगाया  'विश्वासघात' का आरोप! - India vs Australia test series ian healy comment on  practice pitches difference in india tspo - AajTak

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर पानी डाला गया और रोलिंग की गई घास नहीं है। पिच पर हल्की नमी रह सकती है। जिससे स्पिनर्स की बॉल थोड़ी फंसकर आएगी। ऐसे में बल्लेबाजों को खेलने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

अय्यर फिट दिन भर अभ्यास किया

अय्यर फिट होकर टीम से जुड़ गए हैं। उन्होंने बुधवार को दिन भर प्रैक्टिस की। नागपुर में डेब्यू मैच खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है। टीम मैनेजमेंट आउट ऑफ फार्म चल रहे केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को ओपनिंग का मौका दे सकती है। नेट प्रैक्टिस के समय राहुल द्रविड़ गिल की बैटिंग को ध्यान से देखते नजर आए।

देखिए पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और टॉड मर्फी।

ये भी पढ़ें : Women IPL Auction 2023 : 15 खिलाड़ियों पर करोड़ों की बरसात

ये भी पढ़ें : Suhagrat Viral Video: शादी की पहली रात का ... गलती से वीडियो हो गया पोस्ट

ये भी पढ़ें : Pakistan Crisis: आटे के बाद अब दूध और चिकन के लिए हाहाकार

ये भी पढ़ें : Budget Session : 'राहुल मांगे माफी नहीं तो जाएगी सदस्यता' - BJP बोली

ये भी पढ़ें : चाचा के साथ भागी शादीशुदा भतीजी

ये भी पढ़ें : Haryana : बहादुर बेटी ने छुड़ाए 5 बदमाशों के छक्के

Connect with Us on | Facebook

National

Politics