T-20 World Cup: साउथ अफ्रीका हुई बड़े उलटफेर का शिकार, भारत ने आखिरी मैच से पहले सेमीफाइनल में किया प्रवेश
T-20 World Cup में आज नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ 13 रन से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की इस हार के बाद भारत टीम सीधा सेमीफइनल में प्रवेश कर गई है। वहीं अफ्रिकिं टीम सेमीफइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।
सेमीफइनल में पहुंचा भारत
इस मुकाबले में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए। वहीं इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका टीम केवल 145 रन ही बना पाई।नीदरलैंड की इस जीत के बाद ग्रुप-2 की अंक तालिका में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ग्रुप 2 की अंक तालिका पे ध्यान दिया जाए तो भारत अपने 4 मैचों में 3 मैच जीतते हुए 6 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है और सेमीफइनल में प्रवेश कर चुकी है।
नीदरलैंड ने किया उलटफेर
आपको बता दें कि नीदरलैंड की इस जीत के बाद बहुत बड़ा उलटफेर हुआ है। नीदरलैंड टीम के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बहुत बेहतरीन रहा है। आइये आपको नीदरलैंड की जीत के उन तीन स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताते है जिनकी वजह से यह उलटफेर देखने को मिला है। जानिए
नीदरलैंड की जीत के Hero
ब्रैंडन ग्लोवर
नीदरलैंड के गेंदबाज ब्रैंडन ग्लोवर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर में 9 रन टीम के लिए 3 विकेट लिए। इस दौरान इन्होने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रूसो और डेविड मिलर का विकेट लेकर अपनी टीम को जीत के करीब लेकर गए। वहीं इसके बाद अहम मौके पर वेन परनेल को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और उनको शून्य पर ही पवेलियन भेजा।
ओपनिंग पार्टनरशिप
नीदरलैंड टीम के ओपनर स्टीफन मायबर्ग और मैक्स ओ'डॉड ने बेहतरीन साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत शुरुवात दिलाई। इस दौरान दोनों ने 58 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप निभाई। वहीं 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कॉलिन एकरमैन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। इन्होने 41 रन की शानदार ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे।
Read More: T-20 World Cup के इतिहास में पहली बार इस टीम से भिड़ेगा भारत, जानिए
Read More : T-20 World Cup: विराट कोहली बने T-20 के सम्राट