T-20 World Cup: विराट कोहली बने T-20 के सम्राट

 | 
T-20 World Cup

T-20 World Cup में भारत आज अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हुआ। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 44 बॉल में 64 रन की पारी खेली। इस साल वर्ल्ड कप में कोहली की यह तीसरी फिफ्टी है। लेकिन इसके साथ ही रन मशीन विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में कोहली ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 64 रन बनाते हुए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। 

World Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली 

T-20 World Cup

आपको बता दें कि कोहली टी-20 इंटरनेशनल में अब तक 36वीं फिफ्टी लगा चुके है। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के बल्लेबाज जयवर्धने के नाम था। इन्होने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 31 मैच खेलते हुए 39.07 की औसत और 134.74 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए थे। लेकिन अब कोहली ने 1032 रन बनाते हुए इस रिकॉर्ड में जयवर्धने को भी पीछे छोड़ दिया हैं। कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा 921 रनों के साथ चौथे स्थान पर है।
 
जयवर्धने को छोड़ा पीछे 

अगर ओवरलऑल कि बात कि जाए तो जयवर्धने के बाद ऐसा करने वाले कोहली दूसरे बल्लेबाज हैं। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया। बांंग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने से पहले तक कोहली ने 113 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 52.27 की औसत और 138.34 के स्ट्राइक रेट से 3868 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होने एक शतक और 35 फिफ्टी जड़ी हैं। 

Read More: T-20 World Cup 2022: नीदरलैंड ने 5 विकेट से मुकाबला जीतकर बिगाड़ा जिम्बाब्वे का खेल, लेकिन खुद भी टूर्नामेंट से बाहर

Read More: T-20 World Cup के हाईवोल्टेज मैच में आज इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की playing-XI

Read More: World Cup 2022: इस साल कोहली पर टिकी देश की उम्मीदें

National

Politics