T-20 World Cup: सेमीफाइनल की राह आसान करने के लिए आज मेलबर्न में भिड़ेगी ये दोनों टीमें

 | 
T-20 World Cup

T-20 World Cup के सुपर-12 के 14वें मैच में पहले ग्रुप का सबसे बड़ा मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में आज दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा। सुपर 12 के ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, श्रीलंका और आयरलैंड टीम शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी फॉर्म में वापसी की है। 

T-20 World Cup

T-20 में दोनों टीमों के आंकड़े

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपना 1-1 मैच हार चुकी है। ऐसे में  दोनों टीमों के लिए आज मैच जीतना बेहत जरूरी होगा। इस मुकाबले में जो टीम हारते है तो उसके लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जायेगी। वहीं अगर आंकड़ों की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 24 टी-20 मैच खेले गए है। जिनमे से 11 इंग्लैंड और 10 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। वहीं 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। ऐसे में दोनों टीमें टी-20 में लगभग बराबरी पर ही हैं। ऐसे में आज का यह मुकाबला बेहत हो रोमांचक होने वाला है। 

दोनों टीमों की संभावित Playing-XI  

Australia

कप्तान एरोन फिंच, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क

England

कप्तान जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम करन, आदिल राशिद, मार्क वुड, क्रिस वोक्स

Read More: T20 World Cup 2022: पाकिस्तान हुआ उलटफेर का शिकार, सेमीफाइनल में जाने के लिए भारत की राह आसान

Read More: T20 World Cup: भारत की लगातार दूसरी जीत, Super-12 के Group-2 में टॉप पर जमाया कब्जा

Read More: T20 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ रूसो की ताबड़तोड़ पारी, World Cup में ऐसा करने वाले बने पहले अफ्रीकी खिलाड़ी

Read More: T20 World Cup: पहली जीत के लिए आज इस टीम से भिड़ेगा पाकिस्तान, T-20 में दोनों टीमें खेल चुकी 17 मुकाबले

National

Politics