T20 World Cup: पहली जीत के लिए आज इस टीम से भिड़ेगा पाकिस्तान, T-20 में दोनों टीमें खेल चुकी 17 मुकाबले
T20 World Cup में पाकिस्तान अपनी पहली जीत के लिए आज जिम्बाब्वे के साथ भिड़ेगा। पाक को अपने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पाक टीम आज के मुकाबले में लगातार दूसरी हार से बचना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज शाम 4.30 बजे खेला जाएगा।
T-20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पाक का पलड़ा भारी
वहीं दूसरी तरफ ज़िम्बाब्वे का पहला सुपर 12 मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश कि वजह रद्द हो गया था। जिसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। अगर दोनों टीमों के टी 20 रिकॉर्ड कि बात कि जाए तो दोनों के बीच अब तक टी-20 में 17 बार आमने-सामने खेल चुकी हैं। जिसमे से 16 बार पाक ने जीत दर्ज कि है। वहीं जिम्बाब्वे केवल एक ही बार जित पाया है। जिम्बाब्वे ने साल 2021 में पाक को 19 रन से मात दी थी। ऐसे में पाक का पलड़ा ज्यादा भारी नज़र आ रहा है। आइये जानिए आज के मैच में दोनों टीमों कि प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
Read More: T20 World Cup 2022: ICC रैंकिंग में कोहली ने लगाई लंबी छलांग, बनाई Top-10 में जगह
दोनों टीमों कि संभावित Playing-XI
Pakistan
कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, नसीम शाह , हारिस रउफ शाहीन शाह अफरीदी
Zimbabwe
कप्तान क्रेग एर्विन, रेजिस चकाबवा (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रियान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदईं चटारा ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नागरवा
Read More: T20 World Cup: भारतीय टीम ने खाने को लेकर किया विवाद खड़ा, अभ्यास करने से भीं किया मना
Read More: T20 World Cup 2022 में आज Afghanistan vs New Zealand के बीच भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की Playing XI