T20 World Cup: भारत की लगातार दूसरी जीत, Super-12 के Group-2 में टॉप पर जमाया कब्जा
T20 World Cup में भारत ने अपना दूसरा मुकाबला आज नीदरलैंड के साथ सिडनी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला। सुपर 12 ग्रुप 2 मैच में भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हरा दिया। भारत टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। इस दौरान कोहली ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 62, सूर्या ने 25 गेंदों पर 51 और रोहित ने 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 53 रन की पारी खेली। नीदरलैंड के गेंदबाज फ्रेड क्लासेन और पॉल वॉन मीकेरन के खाते में 1-1 विकेट गया।
123 रन पर सिमटी नीदरलैंड
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गवाकर 123 रन ही बना पाई। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और अश्विन ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद शमी के खाते में 1 विकट गई। इस मैच में नीदरलैंड को भारत के खिलाफ 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
4 अंक के साथ पहले स्थान पर भारत
बता दें कि इस जीत के बाद भारत टीम सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत के दो जीत के साथ चार अंक हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका टीम 3 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश की टीम दो अंको के साथ तीसरे स्थान पर है। अब भारत अपना अगला मैच 30 अक्तूबर को साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगी।
दोनों टीमों की Playing-XI
India
कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
Netherlands
मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स, रूलोफ वेन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, टिम वान डेर गुटन, पॉल वैन मीकेरेन, फ्रेड क्लासेन
Read More: T20 World Cup 2022: ICC रैंकिंग में कोहली ने लगाई लंबी छलांग, बनाई Top-10 में जगह