T-20 Format में इस साल सबसे ज्यादा चमके सूर्य, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
T-20 World Cup में भारत टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज जिम्बाब्वे के खिलाफ महज 25 गेंदों में नाबाद 61 रन की पारी खेली। इस दौरान इन्होने टीम को 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। सूर्य ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 6 चौके और 4 छक्के जड़े। जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दौरान सूर्यकुमार ने एक बड़ा भारतीय रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हैं। जानिए
सूर्य ने बनाया रिकॉर्ड
31 साल के सूर्यकुमार यादव एक साल में टी-20 के फॉर्मेट में 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। सूर्य ने इस साल की अपनी 28वीं पारी खेलते हुए इस मुकाम को हासिल किया हैं। बता दें की यह इस साल के अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
इस साल जड़े इतने छक्के
सूर्यकुमार इस साल अपनी एक अलग ही चमक में है। इन्होने अपनी बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए जून में इंग्लैंड के खिलाफ 9 अर्धशतक और पहला टी 20 शतक बनाया था। सूर्य ने इस साल अब तक 59 छक्के लगाए हैं।
Read More: T-20 World Cup: अफ्रीका की हार के सहारे सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
Read More: T-20 World Cup: लड़खड़ाकर सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
Read More: T-20 World Cup के इतिहास में पहली बार इस टीम से भिड़ेगा भारत, जानिए