T-20 World Cup: लड़खड़ाकर सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
T-20 World Cup में अब आगे होने वाले मुकाबले और भी रोमांचक भरे हो गए है। क्यूंकि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकटों से हराकर सेमीफइनल में प्रवेश कर लिया है। बता दें कि इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 बनाए। वहीं पाक ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाकर यह मैच अपने नाम किया है।
अफरीदी के सामने अफ्रीकी टीम पस्त
पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अफ्रीकी बल्लेबाजों के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आपको बता दें कि अफरीदी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके। बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान सीधा सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
रिजवान ने बनाए सबसे ज्यादा रन
वहीं अगर पाक बल्लेबाजों की बात की जाए तो कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान रिजवान ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। वहीं मोहम्मद हारिस ने 31, बाबर आजम ने 25 और शान मसूद ने नाबाद 24 रन की पारी खेली। इस दौरान बांग्लादेश गेंदबाजों में शाकिब अल हसन, नसूम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और इबादत हुसैन ने 1-1 विकेट चटकाया।
दोनों टीमों की संभावित Playing-XI
Pakistan
कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
Bangladesh
कप्तान शाकिब अल हसन, नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, सौम्या सरकार, नूरुल हसन, अफिफ होसैन, तस्कीन अहमद, मोसादेक हुसैन, नसुम अहमद, इबादत होसैन, मुस्तफिजुर रहमान
Read More: T-20 World Cup के इतिहास में पहली बार इस टीम से भिड़ेगा भारत, जानिए