Shubman Gill बने टीम इंडिया के नए सुपर गन

- तीसरा सबसे बड़ा कंट्रीब्यूशन, बनाए 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड
 | 
Shubman Gill

Khari Khari, News Desk: Shubman Gill : भारत ने न्यूजीलैंड को तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 12 रनों से मात दी। इस जीत में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की अहम भूमिका रही। गिल ने 149 गेंदों पर 208 रन बनाए। किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने अर्धशतक तक नहीं बनाया। इस पारी में गिल ने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किए। आइए इन रिकॉर्ड्स को विस्तार से जानते हैं...

23 साल की उम्र में जमाया दोहरा शतक

गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज हैं। 8 बल्लेबाजों ने मिलकर 10 डबल सेंचुरी बनाई। गिल यह कारनामा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। गिल ने 23 साल की उम्र में दोहरा शतक जमाया है। अगले ग्राफिक्स में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जमाने वाले टॉप-3 बल्लेबाजों के बारे में जानते है।

19 पारियों में यह कारनामा

Shubman Gill: 'गिल है कि मानता नहीं...', दोहरा शतक जड़कर छाए शुभमन, छह  हफ्ते में तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड - shubman gill smashes double century  creates world record india vs new zealand

गिल ने इस पारी में वनडे क्रिकेट में अपने एक हजार रन पूरे किये। गिल ने 19 वनडे की 19 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया। पिछला भारतीय रिकॉर्ड विराट कोहली और शिखर धवन ने हासिल किया था। दोनों ने 24-24 पारियों में 1 हजार रन बनाए थे। 

तीसरा सबसे बड़ा कंट्रीब्यूशन 

Shubman Gill double century former cricketers congratulated on social media  India vs New Zealand | 'दिल दिल शुभमन गिल!' दिग्गजों ने दोहरा शतक लगाने पर  खास स्टाइल में दी बधाई - India

गिल ने 59.77% रन अकेले बनाए। यह किसी एक भारतीय बल्लेबाज का तीसरा सबसे बड़ा कंट्रीब्यूशन है। कपिल देव (65.78%) पहले और रोहित शर्मा (65.34%) दूसरे स्थान पर हैं। 1983 वर्ल्ड कप में कपिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन की पारी में यह रिकॉर्ड बनाया था। 

ये भी पढ़ें : बल्लेबाजों पर केहर ढा रहा Siraj का नया ब्रह्मास्त्र

ये भी पढ़ें : Punjab: पंजाब में नाकाम रहे आतंकियों के मंसूबे

ये भी पढ़ें : बाप रे बाप....इतना भयंकर जुर्माना

ये भी पढ़ें : रिश्वत कांड से Karnataka में मचा घमासान

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi बड़े जोखिम के रडार पर

ये भी पढ़ें : IND vs NZ 1st ODI : गिल ने बनाया झक्कास रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : BJP ने पंजाब में गिराया कांग्रेस का बड़ा विकेट

Connect with Us on | Facebook

National

Politics