बल्लेबाजों पर केहर ढा रहा Siraj का नया ब्रह्मास्त्र

- सीम टैजेक्ट्री से कनफ्यूज, सिराज ने बताई खासियत 
 | 
Siraj

Khari Khari, News Desk: Siraj : श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पिछले दिनों 3 मैचों में 9 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने 7 विकेट पावरप्ले में लिए। सिराज 2022 की शुरुआत से अब तक पावरप्ले में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनकी गेंदबाजी को वर्ल्ड क्लास कहा जा रहा है।

सवाल ये उठ रहा है कि पिछले एक साल में सिराज ने ऐसा क्या किया है जिससे उनकी गेंदबाजी इतनी जबरदस्त हो गई है। एक्सपर्ट की मानें तो सिराज ने ऐसा 'ब्रह्मास्त्र' डेवलप कर लिया है जो इस समय में सिर्फ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास है।

ब्रह्मास्त्र का नाम 'वॉबल सीम डिलीवरी'

Mohammed Siraj Images [HD]: Latest Photos, Pictures, Stills of Mohammed  Siraj - myKhel.com

इस ब्रह्मास्त्र का नाम 'वॉबल सीम डिलीवरी' है। वॉबल (Wobble) का मतलब है लड़खड़ाना। गेंदबाजी में इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है जब बॉलर के हाथ से निकलने के बाद गेंद की सीम स्थिर नहीं रहती और वह लड़खड़ाती रहती है। मतलब की वह बाएं-दाएं हिलती रहती है। यानी गेंदबाज के हाथ से छूटने के बाद गेंद की सीम एक दिशा में स्थिर रहने की बजाय दोनों दिशाओं में मूव होती रहती है। बल्लेबाज इससे कनफ्यूज हो जाते हैं कि गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर आएगी या बाहर जाएगी।

शॉट सेलेक्शन में गलती की संभावना

जब गेंद की सीम अपनी टैजेक्ट्री में किसी एक दिशा में स्थिर रहती है तो बल्लेबाज भांप लेता है कि गेंद बाहर निकलेगी या अंदर। लेकिन वॉबल सीम होने पर मूवमेंट का अंदाजा तब तक लगाना मुश्किल होता है जब तक वह पिच न हो गई हो। इससे बल्लेबाज को गेंद की स्थिति को भांपने के लिए कम समय मिलता है और शॉट सेलेक्शन में गलती की संभावना ज्यादा हो जाती है। गेंदबाज को विकेट मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

सिराज ने खुद बताई खासियत 

मोहम्मद सिराज ने खरीदी BMW कार, इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट - Cricket  AajTak

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में सिराज ने पावरप्ले में ही 4 विकेट निकाल दिए थे। मैच के बाद सिराज ने बताया कि वॉबल सीम बैटर्स को आसानी से समझ नहीं आती। इसके साथ मेरी कोशिश रहती है कि बॉल को सही टप्पे पर डालूं और बल्लेबाज को ज्यादा से ज्यादा कठिनाई पेश करूं।

ये भी पढ़ें : Punjab: पंजाब में नाकाम रहे आतंकियों के मंसूबे

ये भी पढ़ें : बाप रे बाप....इतना भयंकर जुर्माना

ये भी पढ़ें : 12 दिन राहुल गुजरेंगे सबसे खतरनाक दौर से

ये भी पढ़ें : रिश्वत कांड से Karnataka में मचा घमासान

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi बड़े जोखिम के रडार पर

ये भी पढ़ें : IND vs NZ 2023: पहले वनडे के लिए इन खिलाड़ियों का बोलबाला

ये भी पढ़ें : Karnataka में लागू होगा Gujarat फॉर्मूला?

Connect with Us on | Facebook

National

Politics