Punjab: पंजाब में नाकाम रहे आतंकियों के मंसूबे
Khari Khari, News Desk: Punjab: पंजाब के गुरदासपुर में सीमा सुरक्षा बलों ने तस्करों की साजिश को नाकाम कर दिया। 17-18 जनवरी 2023 की रात BSF ने गुरदासपुर के उंचा टकला गांव में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। BSF की टीम ने ड्रोन से 4 चीन पिस्तौल, 8 मैगजीन और 47 कारतूस को बरामद किये।
ड्रोन की आवाज की दिशा में लगातार फायरिंग
गुरदासपुर के उंचा टकला गांव के बाहरी इलाके में तैनात BSF के एक दल ने पाकिस्तान की ओर से आने वाले एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी। टीम ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ड्रोन की आवाज की दिशा में लगातार फायरिंग की। पार्टी को पास के इलाके में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। जब टीम ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया तो वहां चार चाइनीस पिस्टल, आठ मैगजीन एक पैकेट में बंधे हुए मिले।
इलाके में जांच जारी
बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर डीआईजी प्रभाकर जोशी ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनकर लगभग 17 राउंड फायरिंग की। ड्रोन से कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। जब तलाशी ली गई तो 1 पैकेट मिला जिसमें 4 चाइना पिस्तौल, 8 मैगजीन और 47 राउंड बरामद हुए। इस क्षेत्र में जांच जारी है।
ये भी पढ़ें : Virat Kohli India vs New Zealand: इस बार निशाने पर ये रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें : बाप रे बाप....इतना भयंकर जुर्माना
ये भी पढ़ें : 12 दिन राहुल गुजरेंगे सबसे खतरनाक दौर से
ये भी पढ़ें : Shraddha Death Case: प्यार का इतना खौफनाक अंजाम!
ये भी पढ़ें : Karnataka में लागू होगा Gujarat फॉर्मूला?
ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: 35 मिनट में दो बार राहुल की सुरक्षा तार-तार
Connect with Us on | Facebook