T-20 World Cup: सूर्य पर शोएब मलिक का 'हाजीर जनाब' कमेंट वायरल

 | 
T-20 World Cup

T-20 World Cup में भारत टीम को चमकाने वाले सूर्य कुमार यादव अपनी फॉर्म के चलते लगातार चर्चा में है। सूर्य ने भारत टीम को यहां तक पहुंचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। इनके 360 डिग्री दृष्टिकोण का भारत टीम को बहुत फायदा हुआ है। वर्ल्ड कप 2022 में सूर्य तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इन्होने 193.97 की शानदार स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 मैचों में 225 रन बनाए हैं।

T-20 World Cup

मलिक ने सूर्य की तुलना स्कूली बच्चे से की

वहीं आपको बता दें कि भारत का आखरी ग्रुप स्टेज मुकाबला मेलबर्न में जिम्बाब्वे के साथ खेला गया। इस मुकाबले में सूर्य ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके इस अविश्वसनीय प्रदर्शन ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। उनके इस फार्म को देखते हुए पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक ने सबसे अच्छी प्रतिक्रियाओं दी हैं। सूर्यकुमार के प्रदर्शन से प्रभावित होकर मलिक ने सूर्य की तुलना अच्छी तरह से तैयार स्कूली बच्चे से की।

शोएब ने सूर्य का उदाहरण देते हुए कहा 

शोएब मलिक ने कहा सूर्य स्कूल के उस बच्चे की तरह है जिसने स्कूल से मिला सारा होमवर्क पूरा किया हो, और खुद पता हो कि मैं पूरी तरह से तैयार हूं। जब स्कूल का टीचर पूछता है कि जिस बच्चे ने स्कूल का सारा काम किया है वह बच्चा हाथ खड़ा करे। तो सबसे पहले आवाज आती है जी हाजीर जनाब। ये वो है। उसने मैदान में उतरने से पहले ही अपना होमवर्क पूरा किया होता है। मध्य क्रम में खेलना, मुझे लगता है कि इसके लिए प्रमुख उदाहरण हैं। यह दूसरे खिलाड़ियों के लिए के अच्छा सबक है। जहां से फील्डर ऊपर आता है, वो वहा पे टारगेट करता है।

उसने यहां तक पहुंचने से पहले बहुत ज्यादा अभ्यास किया हुआ है। अभ्यास मनुष्य को पूर्ण बनाता है। ये वह छात्र है जिसने अपना सारा होमवर्क कर लिया है, पूरी तरह से तैयार है। जब टीचर पूछता है कि क्या सभी असाइन किए गए काम हो गए हैं, तो वह गर्व से हाँ कहता है। यदि कोई खिलाड़ी मध्य क्रम में बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो उनके लिए सूर्य प्रमुख उदाहरण है यह दूसरों के लिए भी एक अच्छा सबक है। हमने उनको बहुत अभ्यास करते हुए देखा है। जो यह साबित करता है कि अभ्यास एक आदमी को परिपूर्ण बनाता है। 

Read More: T-20 World Cup: फाइनल में भारत-पाकिस्तान को आमने-सामने नहीं देखना चाहते बटलर\

Read More: T-20 World Cup: सूर्य कुमार के पेरेंट्स को मिलते थे बेटे की जिंदगी खराब करने के ताने

Read More: T-20 World Cup: पंत और कार्तिक का सिलेक्शन India की बड़ी सिरदर्दी

Connect with Us on | Facebook

National

Politics