फर्नांडीस की बदौलत Fifa World Cup के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा पुर्तगाल
Fifa World Cup: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की पुर्तगाल टीम ने प्रवेश कर लिया है। पुर्तगाल से पहले फ्रांस और ब्राजील टॉप-16 में जगह बनाने में सफल रही है। पुर्तगाल इस राउंड में जगह बनाने वाली टूर्नामेंट की तीसरे टीम बनी है। आपको बता दें कि लुसैल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के पहले हॉफ में टीम का एक भी गोल नहीं आया।
फर्नांडीस ने पेनल्टी बॉक्स के बाहर से किया गोल
पुर्तगाल के लिए हॉफ टाइम के 54वें मिनट में ब्रूनो फर्नांडीस ने पेनल्टी बॉक्स के बाहर से गोल किया। फिर एक्सट्रा टाइम के 93वें मिनट फर्नांडीस ने ही पेनल्टी पर दूसरा गोल देगा। इस गोल के साथ इन्होने टीम को प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश दिलाया। वर्ल्ड कप में यह तीसरी बार है जब पुर्तगाल ने लगातार दो ग्रुप स्टेज मैच जीते और पिछली दो बार स्ट्रीक ने उन्हें सेमीफाइनल तक पहुँचाया है।
Group-H में पुर्तकाल Top पर
पहले हॉफ में उरुग्वे टीम के पास बढ़त बनाने का अच्छा मौका था, लेकिन रोड्रिगो बेंटानकुर ऐसा करने में सफल नहीं रहे। बेंटानकुर ने पुर्तगाली के तीन डिफेंडरों के बीच से निकलते हुए गोल पोस्ट के करीब पहुंच गए थे। लेकिन बॉल को गोलकीपर डिओगो कोस्टा तक नहीं पहुंचा सके। यहां कोस्टा ने शानदार बचाव करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पुर्तकाल की इस टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत है। टीम ने ग्रुप-H में 6 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। वहीं घाना 3 अंको के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
Read More: India vs New Zealand: भारत की उम्मीदों पर फिरा पानी, न्यूजीलैंड की सीरीज में 1-0 से बढ़त कायम
Read More: Fifa World Cup 2022 में शानदार वापसी के साथ Messi ने बनाए दो World Record
Read More: IPL: Rajasthan Royals में फिर दिखेंगे Riyan Parag, पिछले दो सालों में रहे फ्लॉप
Read More: India vs New Zealand: धवन की अगुवाई में भारत हारा पहला ODI, तीन बल्लेबाजों ने लगाई थी Fifty
Connect with Us on | Facebook