Fifa World Cup 2022 में शानदार वापसी के साथ Messi ने बनाए दो World Record
Fifa World Cup 2022 में लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। मेसी की अर्जेंटीना (Argentina) टीम को अपने पहले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दूसरे मुकाबले में अर्जेंटीना ने शानदार जीत हासिल की है। इस जीत के बाद टीम ने अपने प्री- क्वार्टर फाइनल खेलने की उम्मीदों को भी जिन्दा रखा है। दूसरे मुकाबला में अर्जेंटीना ने मैक्सिको को 2-0 से हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। अर्जेंटीना को यह जीत दिलाने में मेसी ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने मैच के 64वें मिनट में गोल दाग कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद 87वें मिनट में फर्नांडीज को पास देकर गोल करने में उनकी मदद की। इस जीत के साथ मेसी ने दो बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए है। जानिए
पहला रिकॉर्ड
मैक्सिको (Mexico) के खिलाफ गोल करते हुए मेसी के फुटबॉल वर्ल्ड कप के 21 मैच में 8 गोल पुरे हो गए हैं। इस गोल के साथ मेसी ने फुटबॉल के दिग्गज डिएगो माराडोना (Diego Maradona) के वर्ल्ड कप रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले माराडोना के नाम भी 21 वर्ल्ड कप में 8 गोल है। अब दोनों दिग्गजों के वर्ल्ड कप इतिहास में 8-8 गोल हो गए हैं। आपको बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मेसी के दो मैच में दो गोल हो चुके हैं। अगर अगले मुकाबलों में मेसी अपनी लय को बरकरार रखते है तो वह माराडोना से आगे निकल जाएंगे।
दूसरा रिकॉर्ड
अर्जेंटीना के मेसी ने अलग-अलग पांच वर्ल्ड कप में गोल करने के लिए अपने साथी खिलाड़ियों की मदद की है। ऐसे करने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है। मैक्सिको के खिलाफ मुकाबले में मेसी ने फर्नांडीज को बेहतरीन पास दिया, जिस पर वह गोल करने में सफल रहे। फर्नांडीज इस गोल के साथ वर्ल्ड कप में गोल करने वाले अर्जेंटीना के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इन्होने 21 की उम्र में अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप में गोल किया। वहीं इनसे पहले स्थान पर मेसी का नाम आता है। इन्होने 2006 में 18 साल की उम्र में अर्जेंटीना के लिए गोल किया था।
अर्जेंटीना अब बुधवार को पोलैंड के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलेगी। उन्होंने अभी तक 16 के राउंड के लिए अपनी जगह सुरक्षित नहीं की है। इस मुकाबले को जीतकर मेसी की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।
Read More: IPL: Rajasthan Royals में फिर दिखेंगे Riyan Parag, पिछले दो सालों में रहे फ्लॉप
Read More: India vs New Zealand: धवन की अगुवाई में भारत हारा पहला ODI, तीन बल्लेबाजों ने लगाई थी Fifty
Connect with Us on | Facebook