Fifa World Cup में शामिल Saudi Arab की पूरी टीम को उपहार में मिलेगी Rolls Royce Car, वजह जानकर रह जाओगे हैरान

 | 
Fifa World Cup

Fifa World Cup 2022 में अर्जेंटीना के खिलाफ सऊदी अरब के जीत के बाद टीम के पास नॉकआउट चरण में क्वालीफाई करने का शानदार मौका है। लेकिन इससे पहले सऊदी अरब देश में जश्न अपने चरम पर पहुंच चुका है। इस जीत के बाद विश्व कप के इतिहास में सऊदी अरब की सरकार ने राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है। यहां कि सरकार ने अपने देश के सभी खिलाड़ियों को एक हसीन तोहफा देने का फैसला लिया है। लियोनेल मेस्सी की अर्जेंटीना को सऊदी अरब की टीम ने लुसेल स्टेडियम में लगभग 80,000 दर्शकों के सामने 2-1 से हराया। वहीं अब मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर सामने आई है कि वर्ल्ड कप में शामिल सभी सऊदी अरब के प्रत्येक खिलाड़ी को 500,000 यूरो मूल्य की रोल्स रॉयस कार उपहार में दी जायेगी। 

Fifa World Cup

Saudi Arab के प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेगी Rolls Royce

आपको बता दें कि यह घोषणा सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद ने कार देने की घोषणा की है। वह फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉलरों को एक-एक रोल्स रॉयस उपहार में देने के लिए तैयार है। हलाकि, दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी सऊदी फुटबॉलर को शाही परिवार से रोल्स रॉयस मिलेगी। इससे  पहले 1994 के वर्ल्ड कप में, सऊदी की बेल्जियम पर 1-0 की जीत के बाद सईद अल-ओवैरान को यह लग्जरी कार प्राप्त हुई थी। 

Messi के गोल करने के बाद भी हारा अर्जेंटीना 

सऊदी अरब की टीम ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था। लियोनल मेसी के गोल करने के बाद भी अर्जेंटीना की टीम मैच को अपने नाम नहीं कर पाई। उसने हाफटाइम तक 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन दूसरे हाफ में सऊदी अरब ने धमाकेदार वापसी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

भारत में इस luxury Car की कीमत

Fifa World Cup

प्रिंस मोहम्मद ने सऊदी अरब के सभी वर्ल्ड कप में शामिल खिलाड़ियों रॉल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom) कार उपहार में देने कि घोसना कि है। आपको बता दें कि भारत में इस लग्जरी कार की कीमत 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.48 करोड़ रुपये तक जाती है। सऊदी अरब ने अर्जेंटीना की 36 मैचों लगातार जितने के सिलसिले को रोक दिया था। पुरे दुनिया की 51 स्थान की टीम सऊदी अरब ने एक महत्वपूर्ण जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत की है। 

Read More: India vs New Zealand: धवन की अगुवाई में भारत हारा पहला ODI, तीन बल्लेबाजों ने लगाई थी Fifty

Read More: India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के घर में ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने श्रेयस अय्यर

Read More: India vs New Zealand ODI Series: पहले ODI में भारत की 7 विकेट से हार, न्यूजीलैंड ने बनाई 1-0 की बढ़त

Read More: BCCI: सूर्या और सैमसन को टीम से बाहर करने पर BCCI सवालों के घेरे में

Read More: Fifa World Cup 2022 में पहली जीत के साथ Ronaldo ने बनाया World Record

Connect with Us on | Facebook

National

Politics