India vs New Zealand: भारत की उम्मीदों पर फिरा पानी, न्यूजीलैंड की सीरीज में 1-0 से बढ़त कायम
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश की वजह रद्द कर दिया गया। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4.5 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 22 रन बनाए। लेकिन इस दौरान बारिश हो गई और मैच को बीच में ही रोक दिया गया। लगभग साढ़े तीन घंटे के लंबे इंतज़ार के बाद बारिश रुकी तो मैच शुरू होते ही दोनों पारियों में 21 ओवर काट दिए गए। लेकिन इसके बाद 12.5 ओवर में बारिश ने मैच के बीच फिर खलल डाल दी और फिर मैच रद्द कर दिया गया।
कप्तान गब्बर 3 रन बनाकर आउट
भारत के 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 89 रन थे। कप्तान धवन ने 10 गेंद पर 3 रन बनाकर मैट हैनरी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद मैच मुमकिन नहीं हो सका और इसे रद्द कर दिया गया। यह मैच रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड टीम ने तीन मैच की वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। हालांकि, इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब इस सीरीज का तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। ऐसे में भारत के पास आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने का मौका है। वहीं न्यूजीलैंड सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरेगा।
89 रन के लिए भारत का प्रदर्शन
इस दौरान भारत टीम के कप्तान शिखर धवन 10 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शुभमन गिल अपनी फिफ्टी जमाने से चूक गए। इस दौरान गिल ने 42 गेंद का सामना करते हुए 45 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रहे। इन्होने 2 चौके और 3 छक्कों लगाए। न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र विकेट मैट हेनरी ने लिया।
दोनों टीमों की Playing-XI
India
कप्तान शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
New Zealand
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, मिचेल ब्रेसवेल, मैट हैनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन
Read More: Fifa World Cup 2022 में शानदार वापसी के साथ Messi ने बनाए दो World Record
Read More: IPL: Rajasthan Royals में फिर दिखेंगे Riyan Parag, पिछले दो सालों में रहे फ्लॉप
Read More: India vs New Zealand: धवन की अगुवाई में भारत हारा पहला ODI, तीन बल्लेबाजों ने लगाई थी Fifty
Connect with Us on | Facebook